भारी बिकवाली के बाद लगातार दूसरे दिन बाजार ने दिखाई तेजी, इन स्टॉक्स में मिल सकता है कमाई का मौका
अगर आप आज बाजार से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको उन शेयरों पर नजर बनाए रखना चाहिए, जिसपर बाजार के एक्सपर्ट भरोसा जता रहे हैं. आज की स्टोरी में हम आपको उन स्टॉक्स के बारे में बताने वाले हैं, जो निवेशकों के लिए पिक ऑफ द डे हैं.
शेयर बाजार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
शेयर बाजार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
शेयर बाजार में गिरावट के बाद लगातर दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. अगर आप आज बाजार से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको उन शेयरों पर नजर बनाए रखना चाहिए, जिसपर बाजार के एक्सपर्ट भरोसा जता रहे हैं. आज की स्टोरी में हम आपको उन स्टॉक्स के बारे में बताने वाले हैं, जो निवेशकों के लिए पिक ऑफ द डे हैं.
इन शेयरों में खरीदारी की राय
प्रीमियर एनर्जीज
CMP - 1116
SL - 1100
Target - 1150
शॉपर्स स्टॉप
CMP - 620
SL - 610
Target - 650
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फेडरल बैंक
CMP - 192
Target - 258
गार्डेन रीच
CMP - 1439
SL - 1400
Target - 1490/1540
एस्कॉर्ट्स कुबोटा
CMP - 3439
SL - 3300
Target - 3626
वेदांता
CMP - 430
SL - 419
Target - 444
PFC
CMP - 417
SL - 401
Target - 444
10:14 AM IST