ऑल टाइम हाई बाजार में शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए मौका, इस Paper Stock में होगी तगड़ी कमाई
Stocks to BUY: ऑल टाइम हाई बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में West Coast Papers और Saksoft को आपके मुनाफे के लिए चुना है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: आईटी कंपनियों के अच्छे प्रदर्शन और ग्लोबल मार्केट से भरपूर सपोर्ट के बीच बाजार हाई पर हाई बना रहा है. निफ्टी 24500 के पार पहुंच गया है. बाजार के जानकारों का मानना है कि जब तक निप्टी 24200 के ऊपर बना रहता है, अपट्रेंड जारी रहेगा. ऑल टाइम हाई बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में West Coast Papers और Saksoft को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है.
West Coast Papers Share Price Target
पेपर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी West Coast Papers का शेयर इस हफ्ते 690 रुपए पर बंद हुआ. शॉर्ट टर्म के लिए 725 रुपए का टारगेट और 670 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. तीन दिनों की लगातार गिरावट के बाद दो दिनों से शेयर में तेजी है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 815 रुपए का है. यह पेपर प्रोडक्ट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी है. 22 से अधिक देशों को यह निर्यात करती है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 12, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में West Coast Paper Mills Ltd को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?#StockMarket @AnilSinghvi_ @vikassethi_SF pic.twitter.com/BgMfiG6T06
Saksoft Share Price Target
एक्सपर्ट ने मिडकैप आईटी स्टॉक Saksoft में भी खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 310 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. HCL, TCS के दमदार रिजल्ट के बाद आईटी स्टॉक्स में जोरदार तेजी है. 290 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 325 रुपए का टारगेट दिया गया है. 52 वीक हाई 400 रुपए का है. इस हफ्ते शेयर में 23 फीसदी और दो हफ्ते में 28 फीसदी का उछाल आया है.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:58 PM IST