₹25 के इस बैंक स्टॉक में आने वाली है तूफानी तेजी, 3 महीने में भर सकता है आपकी झोली; जानें टारगेट
South Indian Bank ने पांच सालों के कंसोलिडेशन के बाद ब्रेकआउट दिया है. छह कारोबारी सत्रों से जारी तेजी में यह स्टॉक 13% उछल चुका है. ब्रोकरेज ने 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है और अग्रेसिव टारगेट दिया है.
बैंकिंग स्टॉक्स इस समय जबरदस्त एक्शन में हैं. शॉर्ट टर्म के लिहाज से ब्रोकरेज फर्म ने साउथ इंडियन बैंक को निवेशकों के लिए चुना है. इस स्टॉक ने गजब का प्रदर्शन किया है. बीते छह कारोबारी सत्रों से लगातार यह शेयर तेजी के साथ बंद हो रहा है. इन छह दिनों में यह 13.5 फीसदी उछल चुका है. गुरुवार यानी 21 सितंबर को यह शेयर आधे फीसदी की तेजी के साथ 25.70 रुपए (South Indian Bank Share Price) पर बंद हुआ.
अगले 3 महीने के लिए दिया टारगेट
ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने South Indian Bank स्टॉक में अगले 3 महीने के लिहाज से खरीदारी की सलाह दी है. 25.30-26 रुपए के रेंज में खरीदना है. स्टॉक अभी रेंज में बिक रहा है. 30 रुपए का टारगेट और 23.50 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस 15 फीसदी ज्यादा है.
छह दिनों से लगातार तेजी के साथ बंद हो रहा स्टॉक
बता दें कि 12 सितंबर को यह शेयर 5.38 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 22.85 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. अगले दिन यह 2.84 फीसदी की तेजी के साथ 23.50 रुपए पर बंद हुआ. उस दिन से लगातार यह हरे निशान में बंद हो रहा है. ब्रोकरेज ने इसी प्राइस को स्टॉपलॉस बनाया है. रिस्क रिवॉर्ड रेशियो की बात करें तो यह 15 फीसदी अपसाइड के साथ में 13.5 फीसदी का डाउनसाइड है.
5 साल के कंसोलिडेशन के बाद दिया ब्रेक-आउट
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
ब्रोकरेज ने कहा कि स्टॉक ने 5 साल के कंसोलिडेशन के बाद 22 रुपए के स्तर पर मजबूत ब्रेकआउट दिया है. आने वाले समय में यह स्टॉक आउट परफार्म करेगा. कारोबार के दौरान इसने 27.10 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया है. एक महीने में इस स्टॉक में 15 फीसदी, तीन महीने में 40 फीसदी, छह महीने में 50 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:32 PM IST