बाजार बंद होने के बाद Private Bank के आए नतीजे, Q1 में मुनाफा 45.3% बढ़कर ₹294.1 करोड़, NII 7.2% बढ़ी
South Indian Bank Q1 Results: चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (Q1FY25) में बैंक का नेट प्रॉफिट 45.3 फीसदी बढ़ा है. वहीं बैंक की NII 7.2 फीसदी बढ़ी है. तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस एनपीए सपाट रहा है. हालांकि, नेट एनपीए में गिरावट आई है.
South Indian Bank Q1 Results: बाजार बंद होने के बाद प्राइवेट सेक्टर के साउथ इंडियन बैंक ने अपने पहली तिमाही के नजीते जारी किए हैं. चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (Q1FY25) में बैंक का नेट प्रॉफिट 45.3 फीसदी बढ़ा है. वहीं बैंक की NII 7.2 फीसदी बढ़ी है. तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस एनपीए सपाट रहा है. हालांकि, नेट एनपीए में गिरावट आई है.
South Indian Bank Q1FY25: कैसे रहे नतीजे?
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY25 की जून तिमाही में प्राइवेट बैंक का मुनाफा 202.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 294.1 करोड़ रुपये हो गया. सालाना आधार पर मुनाफा 45.3 फीसदी बढ़ा है. पहली तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 7.2 फीसदी बढ़कर 865.8 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले समान तिमाही में एनआईआई 807.7 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने से पहले कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में आया उछाल, 2 साल में दिया 600% रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
तिमाही आधार पर जून तिमाही में ग्रॉस एनपीए बिना बदलवा के 4.50 फीसदी रहा. तिमाही आधार पर नेट एनपीए 1.46 फीसदी से घटकर 1.44 फीसदी हो गया. तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए ₹3719.87 करोड़ vs ₹3,620.34 करोड़ (QoQ), नेट एनपीए ₹1151.46 करोड़ vs ₹1,134.58 करोड़ (QoQ) रहा.
South Indian Share History
प्राइवेट बैंक स्टॉक की परफॉर्मेंस की बात करें तो बीते एक साल में शेयर 27 फीसदी उछला है. वहीं, एक महीने में 4 फीसदी और 6 महीने में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. साल 2024 में अब तक शेयर 8 फीसदी तक चढ़ा है. पिछले 2 साल में शेयर 268 फीसदी से ज्यादा उछला है.
06:06 PM IST