₹25 के स्टॉक वाले इस बैंक ने जारी किया दमदार रिजल्ट, मुनाफा 18% बढ़ा; शेयर में जोरदार तेजी
प्राइवेट सेक्टर के South Indian Bank ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. मुनाफे में 18% की तेजी आई है. असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है. अच्छे रिजल्ट के बाद शेयर में 4% की तेजी देखी जा रही है.
South Indian Bank Q2 results.
South Indian Bank Q2 results.
South Indian Bank Q2 Results: साउथ इंडियन बैंक ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. Q2 में दमदार प्रदर्शन के बाद शेयर में जोरदार तेजी है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि उसका नेट प्रॉफिट 18% से अधिक उछाल के साथ 324.5 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII में 6.3% की तेजी दर्ज की गई और यह 882.7 करोड़ रुपए रही. असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है. रिजल्ट के बाद शेयर में करीब 4 फीसदी की तेजी है और यह 25 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. यह स्टॉक अंडर परफॉर्मर रहा है. इस साल अब तक स्टॉक ने कोई रिटर्न नहीं दिया है.
South Indian Bank Q2 Result Updates
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 274.5 करोड़ से बढ़कर 324.5 करोड़ रुपए रहा. जून तिमाही में यह 294.13 करोड़ रुपए था. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 830.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 882.7 करोड़ रुपए रही. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 1.24 रुपए रही जो जून तिमाही में 1.12 रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 1.24 रुपए थी.
NPA में अच्छी गिरावट आई है
असेट क्वॉलिटी की बात करें तो सितंबर तिमाही में ग्रॉस NPA 4.40% रहा जो जून तिमाही में 4.50% और एक साल पहले समान तिमाही में 4.96% था. नेट एनपीए की बात करें तो सितंबर तिमाही में यह 1.31% रहा जो जून तिमाही में 1.44% और एक साल पहले समान तिमाही में 1.70% था. असेट क्वॉलिटी में अच्छा सुधार आया है.
रिटर्न ऑन असेट्स में सुधार आया है
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
रिटर्न ऑन असेट्स यानी ROA 1.06% रहा जो जून तिमाही में 1% था और एक साल पहले समान तिमाही में 0.97% था. ऑपरेटिंग मार्जिन 19.62% रहा जो जून तिमाीह में 18.55% और एक साल पहले समान तिमाही में 18.53% था. नेट प्रॉफिट मार्जिन 11.58% रहा जो जून तिमाही में 10.75% और एक साल पहले समान तिमाही में 11.06% था.
01:10 PM IST