Swiggy में आगे होगी कमाई? MOFSL ने शुरू की कवरेज, बताया शेयर में आगे क्या करें
Swiggy Share Price: MOFSL ने Swiggy पर Neutral की रेटिंग दी है और 472 का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसके लिस्टिंग प्राइस से करीब 13% का अपसाइड टारगेट है.
Swiggy Share Price: क्विक कॉमर्स और फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy Ltd. की पिछले हफ्ते शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद अब ब्रोकरेज कंपनी MOFSL (Motilal Oswal Financial Services Ltd) ने इसपर कवरेज की शुरुआत की है. शेयर अभी 421 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. Swiggy ने IPO प्राइस 390 रुपये रखा था, इसके बदले में शेयर 7.7 फीसदी के प्रीमियम के सआथ 420 रुपये पर लिस्ट हुआ था, लिस्टिंग वाले दिन स्टॉक 17% की बढ़त के साथ 456 रुपये के हाई तक पहुंचा था, लेकिन उसके बाद से यहां सुस्ती दिखाई दे रही है.
Swiggy के शेयर पर क्या है ब्रोकरेज की राय?
MOFSL ने Swiggy पर Neutral की रेटिंग दी है और 472 का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसके लिस्टिंग प्राइस से करीब 13% का अपसाइड टारगेट है.
Swiggy के सामने क्या हैं चुनौतियां?
MOFSL ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि स्विगी का यूनिफाइड प्लेटफॉर्म शहरों में ग्राहकों के लिए बहुत अहम साबित हो रही है. यह ऐप न सिर्फ खाने की डिलीवरी बल्कि ग्रॉसरी जैसी जरूरतों को भी पूरा करता है. हालांकि, फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स के क्षेत्र में Zomato अभी बढ़त बनाए हुए है, लेकिन स्विगी की ऑल-इन-वन ऐप स्ट्रैटेजी इसके लिए अलग Edge देती है. क्विक कॉमर्स बहुत बड़ा माध्यम है, भारत में लोगों के शॉपिंग करने के तरीकों को बदलने का. स्विगी इस क्षेत्र में शीर्ष 3 कंपनियों में शामिल हो सकती है. हालांकि, डेटा बताते हैं कि स्विगी, जो इस क्षेत्र में इनोवेशन और कैटेगरी की पहली खिलाड़ी रही है, लेकिन अपनी बढ़त खो रही है. बेहतर स्ट्रैटेजी और उन्हें अच्छी तरह से लागू करके स्विगी इस अंतर को पाट सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज ने कहा कि अगर स्विगी अपने कस्टमर बेस को बढ़ाने, ऑर्डर वॉल्यूम और वैल्यू में सुधार करने, और बेहतर मुनाफा कमाने पर ध्यान देती है, तो वह तेजी से बढ़ते क्विक कॉमर्स बाजार में अपनी स्थिति मजबूत कर सकती है.
01:58 PM IST