6 महीने में 200% रिटर्न देने वाली कंपनी पर आया बड़ा अपडेट, नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा स्टॉक
PG Electroplast Share Price: इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी PG Electroplast के शेयरों में मंगलवार को 15 फीसदी की तेजी आई है.
PG Electroplast Share Price: इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी PG Electroplast के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. मंगलवार को कंपनी के शेयर ने अपनी पिछली बंदी से 15 फीसदी की तेजी हासिल की है. कंपनी के शेयरों में ये तूफानी अच्छी खबर के दम पर है. सोमवार को कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी ने EV और Lithium-Ion बैटरी के असेंबलिंग सेक्टर में प्रवेश किया है.
क्यों भागा PG Electroplast का शेयर
बता दें कि PG Electroplast की सब्सिडियरी PG Technoplast ने Spiro Mobility के साथ एक्सक्लूसिव मैन्युफैक्चरिंग करार किया है. भारत में Spiro Mobility की EV का मैन्युफैक्चरिंग के लिए करार किया है. Spiro Mobility अफ्रीका का सबसे बड़ा EV प्लेयर है. कंपनी इसके तहत EV मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सेटअप करने वाली है. बता दें कि कंपनी के लिए Lithium-Ion बैटरी मैन्युफैक्चरिंग में बड़ा ग्रोथ अवसर है.
कंपनी के पास ग्रोथ के मौके
बता दें कि PG Electroplast के शेयर में तेजी के भरपूर मौके हैं. RAC इंडस्ट्री में मजबूत डिमांड, Voltas, Blue Star , Whirlpool जैसे लीडिंग ब्रांड की सप्लाई ऑर्डर भी है. वहीं, अपने सीजनल बिजनेस के असर को मैनेज करने के लिए कंपनी लगातार दूसरे प्रोडक्ट कैटेगरी में खुद का विस्तार कर रही है.
PG Electroplast Share Price: स्टॉक में आई तूफानी तेजी
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
मंगलवार को कारोबार के दौरान PG Electroplast के शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिली है. कंपनी के शेयर करीब 15 फीसदी की तेजी के साथ 718.35 के लेवल तक पहुंच चुके हैं. यही कंपनी का नया 52वीक रिकॉर्ड हाई भी है. अभी कंपनी का शेयर 683.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
01:58 PM IST