दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच आपको बचाएगा ये छोटा सा डिवाइस, कांग्रेस नेता शशि थरूर भी करते हैं इस्तेमाल
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच अगर आपको घर से बाहर निकलकर काम करना हो तो कैसे खुद का बचाव करेंगे? एक छोटा सा डिवाइस इस मामले में आपके लिए काफी मददगार हो सकता है. आपने इस डिवाइस को कई बार कांग्रेस लीडर शशि थरूर के गले लटकते हुए देखा होगा. आइए आपको बताते हैं इस बारे में-
अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो प्रदूषण का हाल आपको पता ही होगा. दिल्ली में AQI 450 को पार कर चुका है और Severe Plus की कैटेगरी में पहुंच चुका है. इस पॉल्यूशन के बीच लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. ज्यादातर हेल्थ एक्सपर्ट इस प्रदूषण से बचने के तमाम उपाय बता रहे हैं और घर में एयर प्यूरीफायर लगवाने की सलाह दे रहे हैं. एयर प्यूरीफायर खराब हवा को फिल्टर कर देते हैं और हवा को शुद्ध करके सांस लेने लायक बना देते हैं.
लेकिन अगर आपको इस माहौल के बीच घर से बाहर निकलकर काम करना हो तो कैसे खुद का बचाव करेंगे? एक छोटा सा डिवाइस इस मामले में आपके लिए काफी मददगार हो सकता है. आपने इस डिवाइस को कई बार कांग्रेस लीडर शशि थरूर के गले लटकते हुए देखा होगा. आइए आपको बताते हैं इस बारे में-
जानिए इस डिवाइस के बारे में
हम बात कर रहे हैं Wearable Air Purifier के बारे में. ये देखने में काफी छोटा सा है, जिसे आप आसानी से गले में पहन सकते हैं. इस समय बढ़ रहे पॉल्यूशन के बीच सांस लेने के लिए ये डिवाइस सभी जरूरत भी बन गया है. ये पर्सनल डिवाइस उन लोगों की काफी मदद करेगा जो पूरा दिन बाहर रहते हैं, ट्रैवल करते हैं और अपने साथ बड़ा सा एयर प्यूरीफायर लेकर नहीं घूम सकते हैं. वियरेबल एयर प्यूरीफायर की मदद से पॉल्यूशन के बीच आप स्वच्छ हवा का आनंद ले सकते हैं.
कहां मिलेंगे और कितनी है कीमत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बढ़ते प्रदूषण के बीच एयर प्यूरीफायर की मांग बढ़ी है, ऐसे में Wearable Air Purifier भी स्थानीय बाजारों से लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तक, सभी जगह उपलब्ध हैं. साथ ही ये ये अलग-अलग पैटर्न में मौजूद हैं. आप चाहें तो गले में पहनने के लिए Necklace Air Purifier देख सकते हैं या फिर Wrist Band की तरह से इन्हें हाथ में भी बांध सकते हैं.
इनकी कीमत भी इतनी ज्यादा नहीं है, कि आप इन्हें अफोर्ड न कर पाएं. ऑनलाइन प्लेटफार्म पर इनकी कीमत 1,000 से 1,500 के बीच शुरू है. इन मिनी वियरेबल एयर प्यूरीफायर के अंदर फिल्टर्स लगे होते हैं, जिन्हें आप चेंज भी कर सकते हैं. इसके अलावा Wearable Air Purifier में आपको चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलता है.
03:54 PM IST