GRAP-3 के बीच CAQM की जनता से अपील, बताया पॉल्यूशन के बीच क्या करें और क्या नहीं
प्रदूषण को देखते हुए NCR में आज से GRAP-3 लागू कर दिया गया है. ग्रैप-3 के लागू होने के बाद Commission for Air Quality Management (CAQM) ने भी NCR की जनता से अपील की है और उन्हें बताया है कि GRAP-3 लागू होने के बाद उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के चलते हर दिन हालात बिगड़ रहे हैं. दिल्ली में AQI 400 पार पहुंच चुका है, जो गंभीर श्रेणी में आता है. गुरुवार की सुबह भी आसमान स्मॉग की चादर से ढंका रहा. प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी परेशानियां हो रही हैं. इन हालातों को देखते हुए NCR में आज सुबह से ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान-3 (GRAP-3) लागू कर दिया गया है.
इसके तहत बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल वाहनों के साथ-साथ बिल्डर प्रोजेक्ट पर, सड़क निर्माण पर और अन्य निर्माण परियोजनाओं पर पूरी तरीके से रोक लग जाएगी. इसके साथ-साथ पूरे एनसीआर में तकरीबन साढ़े 5 लाख वाहनों की रफ्तार भी थम जाएगी. ग्रैप-3 के लागू होने के बाद Commission for Air Quality Management (CAQM) ने भी NCR की जनता से अपील की है और उन्हें बताया है कि GRAP-3 लागू होने के बाद उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
CAQM ने बताया क्या करें क्या न करें
GRAP-3 लागू होने के बाद CAQM ने एनसीआर के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे इस दौरान वर्कप्लेस या कहीं भी जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. कम दूरी के लिए वो साइकिल का इस्तेमाल कर सकते हैं. जो लोग वर्क फ्रॉम होम कर सकते हों, वो WFH करने का ही प्रयास करें. कामों को एक साथ करें और यात्राएं कम करें. कोयला और लकड़ी वगैरह को बिल्कुल न जलाएं.
CAQM urges the citizens of NCR to follow steps mentioned in the Citizen Charter of Stage-III in addition to that of Stage-I and Stage-II of GRAP.
— Commission for Air Quality Management (@CAQM_Official) November 15, 2024
.
.
.
.@moefcc @CPCB_OFFICIAL @dpcc_pollution @UPPCBLKO @RSPCB_official @Haryana_spcb pic.twitter.com/HKhLE99PVQ
मौसम विभाग का अनुमान, अभी हालात और खराब होंगे
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
ग्रैप 3 के नियम लागू होते ही सिर्फ अति आवश्यक जगह जिनमें, एयरपोर्ट, अस्पताल, एलिवेटेड रोड और एसटीपी प्लांट परियोजनाओं को छोड़कर सभी जगह पर निर्माण कार्य बंद कर दिया जाता है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में और भी ज्यादा हालत खराब होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस धुंध और प्रदूषण के बढ़ने का कारण पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद मैदान में अचानक तापमान का गिरना बताया जा रहा ह. साथ ही साथ हवा की गति भी काफी धीमी पड़ गई है और नमी भी बढ़ गई है. इस वजह से धुंध की यह चादर पूरे एनसीआर में देखने को मिल रही है.
दिल्ली में बंद हुए प्राइमरी स्कूल
दिल्ली की बात करें तो वहां पर एक्यूआई के 400 पर पहुंचने के बाद प्राइमरी से कक्षा 5 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं और उन्हें ऑनलाइन मोड पर चलने के निर्देश दिए गए हैं. नोएडा और गाजियाबाद में अभी स्कूलों को बंद करने के आदेश नहीं जारी किए गए हैं. यहां पर एहतियात के तौर पर आउटडोर एक्टिविटी बंद कर दी गई है. फिलहाल नोएडा और गाजियाबाद में दिल्ली की तरह हालत अभी बेकाबू नहीं हुए हैं. एक्यूआई की बात करें तो यहां पर कई इलाकों में एक्यूआई 300 के पार पहुंचा जरूर है. लेकिन कई इलाके ऐसे हैं जहां पर अभी भी लोग राहत की सांस लेते दिखाई दे रहे हैं.
इनपुट- IANS
11:53 AM IST