Pollution in Delhi: प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, बदलीं सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग
ट्रैफिक की भीड़भाड़ और उससे जुड़े प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग बदल दी है. अब दिल्ली के सरकारी कार्यालय अलग-अलग समय पर खुलेंगे.
दिल्ली में प्रदूषण के हालात हर दिन बिगड़ते दिख रहे हैं. दो दिन से AQI 400 पार है. इस स्थिति को 'गंभीर श्रेणी' में रखा जाता है. इन हालातों के बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. ट्रैफिक की भीड़भाड़ और उससे जुड़े प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग बदल दी है. अब दिल्ली के सरकारी कार्यालय अलग-अलग समय पर खुलेंगे.
ये हैं नई टाइमिंग
1. दिल्ली नगर निगम: सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक
2. केंद्र सरकार: सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक
3. दिल्ली सरकार: सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक
To reduce traffic congestion and associated pollution, Govt offices across Delhi will be following staggered timings:
— Atishi (@AtishiAAP) November 15, 2024
1. Municipal Corporation of Delhi: 8:30am to 5pm
2. Central Govt: 9am to 5:30pm
3. Delhi Govt: 10am to 6:30pm
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने भी की बैठक
बता दें कि दिल्ली में अभी GRAP-3 लागू है. प्रदूषण के बिगड़ते हालात को देखते हुए आज दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने और निजी वाहनों के उपयोग को कम करने के उद्देश्य से दिल्ली परिवहन निगम 106 अतिरिक्त क्लस्टर बसें संचालित करेगा, जबकि मेट्रो ट्रेन 60 अतिरिक्त चक्कर लगाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मंत्री ने कहा कि यदि वायु गुणवत्ता और खराब होती है तो कृत्रिम बारिश जैसे आपातकालीन उपायों पर भी विचार किया जा सकता है और वह इस बारे में केंद्र सरकार के साथ बात करेंगे. फिलहाल ग्रैप के तीसरे चरण के उपायों के तहत दिल्ली में निर्माण और किसी भी तरह की तोड़फोड़ की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और दिल्ली में ग्रैप-3 के तहत लागू उपायों को और अधिक प्रभावी बनाने पर काम कर रहे हैं. इस बीच मंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे कम दूरी की यात्रा के लिए साइकिल का उपयोग करें, सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और जब भी संभव हो घर से ही काम करने सहित अन्य उपाय करें.
बैठक रहीं बैठक की बड़ी बातें
- दिल्ली में BS 3 डीज़ल और पेट्रोल वाहन बैन रहेंगे
- जरूरी सामान, एंबुलेंस को छूट दी जाएगी
- पड़ोसी राज्यों से दिल्ली में डीज़ल बसें नहीं आ सकती
- BS 6 बस, EV, CNG बसों को छूट
- निगरानी के लिए 84 टीम रहेंगी
- उल्लंघन पर 20 हजार का जुर्माना
- कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन गतिविधि पर पूरी तरह रोक
- दिल्ली में सरकारी निर्माण, सड़क आदि के काम जारी रहेंगे
- Odd Even Formula लागू करने पर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई
- कार पूलिंग और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने के लिए अवेयरनेस कैंपेन
- गैर जरूरी यात्रा और वर्क फ्रॉम होम पर सरकार कहेगी
- GRAP 4 की नौबत आती है तो कृत्रिम बारिश और ऑफिस टाइम बदलने को लेकर आगे बढ़ेगी दिल्ली सरकार
04:24 PM IST