दिल्ली का औसत AQI 494 रिकॉर्ड किया गया है
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Tue, Nov 19, 2024 06:00 PM IST
Choking in Delhi: Air Quality at Season's Worst! दिल्ली में प्रदूषण का लेवल बेहद खतरनाक लेवल पर बना हुआ है। आज सुबह कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली का औसत AQI 494 रिकॉर्ड किया गया है, जो इस सीजन में सर्वाधिक लेवल है।