Ranveer Singh ने लॉन्च किया ये Startup, बोले- 'ये बोल्ड होने के साथ-साथ फायदेमंद भी है'
बॉलीवुड (Bollywood) के जाने-माने अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अब फिल्मी दुनिया से बाहर बिजनेस की दुनिया में कदम रख दिया है. उन्होंने निकुंज बियानी के साथ मिलकर SuperYou नाम का एक स्टार्टअप (Startup) शुरू किया है.
बॉलीवुड (Bollywood) के जाने-माने अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अब फिल्मी दुनिया से बाहर बिजनेस की दुनिया में कदम रख दिया है. उन्होंने निकुंज बियानी के साथ मिलकर SuperYou नाम का एक स्टार्टअप (Startup) शुरू किया है. SuperYou एक प्रोटीन फूड्स और सप्लीमेंट्स ब्रांड है.
इस ब्रांड ने हाल ही में प्रोटीन वेफर बार लॉन्च किया था. कंपनी का दावा है कि ये वेफर बार स्वाद और सेहत का बेहतरीन मिश्रण हैं. कंपनी के अनुसार इसमें 10 ग्राम प्रोटीन और 3 ग्राम फाइबर है, जबकि कोई भी ऐडेड शुगर नहीं है. इन वेफर बार का मकसद हर उम्र के लोगों को स्वादिष्ट और सेहतमंद स्नैक का विकल्प देना है.
क्या है SuperYou?
SuperYou में वेंचर बिल्डर फर्म Think9 Consumer ने पैसे लगाए हैं. SuperYou में फर्मेंटेड यीस्ट प्रोटीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो प्रोटीन को और अधिक सुलभ बनाता है. ब्रांड के चार खास फ्लेवर्स हैं, जो चॉकलेट, चॉको-पीनट बटर, स्ट्रॉबेरी क्रीम और एक अलग तरह का चीज़ फ्लेवर हैं.
रणवीर सिंह क्या बोले?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रणवीर सिंह ने इस प्रोडक्ट लॉन्च के बारे में कहा, "SuperYou के साथ, मैं अपनी यात्रा का एक हिस्सा सभी के सामने लाने जा रहा हूं. मैंने हमेशा माना है कि शक्ति और अनस्टॉपेबल एनर्जी अंदर से आती है, लेकिन कभी-कभी आपको एक्स्ट्रा बूस्ट की जरूरत होती है. यही SuperYou है: एक ऐसा चार्ज, जो हर किसी के लिए उपलब्ध है. हमने कुछ ऐसा बनाया है जो मजेदार और बोल्ड होने के साथ-साथ आपके लिए फायदेमंद भी है. SuperYou के साथ, हम प्रोटीन बार के पारंपरिक रूप को तोड़ रहे हैं. तैयार हो जाइए, क्योंकि SuperYou आपकी दुनिया को पावरफुल बनाने के लिए यहां है."
प्रोटीन की पहुंच को आसान बनाना है मकसद
SuperYou का मकसद भारत के प्रोटीन बाजार को नया रूप देना है और इसे हर किसी के लिए मजेदार और सुलभ बनाना है. ब्रांड ने अगले 18-24 महीनों में 40-50 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है. कंपनी ने अगले 5 सालों में 500 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल करने का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा, ब्रांड के पास प्रोटीन पाउडर, बिस्किट्स और ब्रेकफास्ट सीरियल्स जैसी नई प्रोडक्ट रेंज लाने की योजना भी है.
निकुंज बियानी ने कहा, "रणवीर सिंह एक पावरहाउस और ऊर्जा से भरपूर इंसान हैं—वह जीवन को केवल जीते नहीं हैं, बल्कि उसे पूरी ताकत से जीते हैं. यही स्पिरिट हम चाहते हैं कि SuperYou में दिखे. हम चाहते हैं कि SuperYou हर किसी के लिए एक बढ़िया बूस्ट बने जो बड़ा, बोल्ड और जीवन से भरा हुआ होना चाहता है."
02:50 PM IST