कमजोर बाजार में इन 3 Stocks पर कर सकते हैं भरोसा, एक्सपर्ट को भी पसंद; जान लें टारगेट डीटेल
बाजार पर दबाव जारी है और निफ्टी 24400 के नीचे फिसल चुका है. बाजार का सेंटिमेंट निगेटिव हो रहा है. ऐसे बाजार में एक्सपर्ट ने 3 ऐसे स्टॉक्स पर भरोसा जताया है जिनमें डाउनसाइड रिस्क लिमिटेड है और रिवॉर्ड हाई है.
Stocks to BUY Today.
Stocks to BUY Today.
शेयर बाजार पर दबाव बना हुआ है. निफ्टी 24400 के नीचे फिसल गया है. बाजार इस समय करेक्शन के दौर से गुजर रहा है. गिरावट वाले बाजार में JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता ने 3 बेहतरीन स्टॉक्स को आपके लिए चुना है. इन स्टॉक्स में शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए खरीद की सलाह दी है. दिवाली से पहले जान लीजिए टारगेट, स्टॉपलॉस के साथ निवेश की पूरी डीटेल.
Ami Organics Share Price Target
Ami Organics का शेयर सवा फीसदी की गिरावट के साथ 1525 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 वीक्स का हाई 1820 रुपए और लो 1005 रुपए है. पिछले एक महीने में शेयर में करीब 10% का करेक्शन आया है. कंपनी का 76% रेवेन्यू फार्मा इंटरमिडयरीज और 24% स्पेशिएलिटी केमिकल्स से आता है. कंपनी बैटरी को लेकर इलेक्ट्रोलाइट्स सेगमेंट में एंट्री ले रही है. 1500 रुपए की रेंज में स्टॉक ने अच्छा बेस बनाया है. टारगेट 1850 रुपए का दिया गया है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट आशीष
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 24, 2024
चतुरमोहता के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
Short Term- PG Electroplast
Positional Term- VA Tech Wabag
Long Term- Ami Organics#SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_ @AshishChatur pic.twitter.com/xkRiTmMcs5
VA Tech Wabag Share Price Target
VA Tech Wabag का शेयर 1700 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 वीक्स का हाई 1907 रुपए और लो 440 रुपए है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में करीब 5% का करेक्शन आया है. यह कंपनी वाटर ट्रीटमेंट बिजनेस में है और एक्रॉस चेन काम करती है. कंपनी का 13700 करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक है. ऑपरेटिंग मार्जिन हेल्दी है. 1600 रुपए की रेंज में अच्छा बेस बना है और टारगेट 2000 रुपए का दिया गया है.
PG Electroplast Share Price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
PG Electroplast का शेयर 2% की तेजी के साथ 597 रुपए पर कारोबार कर रहा है. 52 वीक्स का हाई 695 रुपए और लो 146 रुपए है. पिछले एक महीने में शेयर में करीब 6% का करेक्शन आया है. यह कंपनी प्लास्टिक मोल्डिंग बिजनेस में है. EMS सेक्टर में भी कंपनी एंट्री ले रही है और ग्रोथ आउटलुक दमदार है. 560 रुपए के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है. टारगेट 700/720 रुपए का दिया गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:08 PM IST