RBI ने इस बैंक पर लिया बड़ा एक्शन, लगाया ₹59.20 लाख का जुर्माना, जानिए पूरा मामला
आरबीआई (RBI) ने डिपॉजिट पर ब्याज दर (Interest Rate) और बैंकों में कस्टमर सर्विस पर कुछ नियमों का पालन न करने पर प्राइवेट बैंक पर 59.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
South Indian Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने एक प्राइवेट बैंक पर बड़ा एक्शन लिया है. आरबीआई (RBI) ने डिपॉजिट पर ब्याज दर (Interest Rate) और बैंकों में कस्टमर सर्विस पर कुछ नियमों का पालन न करने पर साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) पर 59.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. बता दें कि साउथ इंडियन बैंक का स्टॉक शुक्रवार (8 नवंबर) को 1.52 फीसदी गिरकर 24.01 रुपये पर बंद हुआ.
जांच के बाद लगाया जुर्माना
आरबीआई ने कहा कि बैंक की 31 मार्च, 2023 तक वित्तीय स्थिति के संदर्भ में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा बैंक के सुपरवाइजरी ईवैल्युएशन के लिए एक वैधानिक निरीक्षण किया गया था. नोटिस पर बैंक के जवाब और व्यक्तिगत सुनवाई के दौरान दिए गए Oral Submission पर विचार करने के बाद RBI ने पाया कि बैंक के विरुद्ध लगाए गए आरोप सही हैं, जिसके लिए मौद्रिक जुर्माना लगाया जाना जरूरी है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के Defence कंपनी को गुड न्यूज, मिला ₹460 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को फोकस में रहेगा स्टॉक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आरबीआई ने कहा कि साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) ने SMS/ई-मेल या लेटर के माध्यम से कुछ ग्राहकों को सूचित किए बिना मिनिमम बैलेंस/एवरेज मिनिमम बैलेंस राशि न बनाए रखने पर दंडात्मक शुल्क लगाया. आरबीआई (RBI) ने कहा कि यह जुर्माना वैधानिक और नियामकीय अनुपालन में कमियों पर आधारित है और इसका उद्देश्य बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर कोई प्रभाव डालना नहीं है.
South Indian Bank Share: 2 साल में 72 फीसदी रिटर्न
साउथ इंडियन बैंक के स्टॉक रिटर्न की बात करें तो इस हफ्ते शेयर 3 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. लेकिन, दो हफ्ते में शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. वहीं, बीते 3 महीने में स्टॉक 4 फीसदी, 6 महीने में 13 फीसदी और इस साल अब तक 3 फीसदी तक लुढ़ चुका है. पिछले एक साल में शेयर का रिटर्न केवल 6 फीसदी रहा है. जबकि पिछले 2 वर्ष में स्टॉक 72 फीसदी और 3 वर्ष में 177 फीसदी उछला है.
08:29 AM IST