बाजार में रैली के बीच PSU Bank Stock बना 'रॉकेट', ब्रोकरेज ने कहा- अभी और भागेगा शेयर, 1 साल में 100% रिटर्न
PSU Bank Stock to Buy: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) का कहना है कि पीएसयू बैंक स्टॉक में आगे भी रैली जारी रहेगी.
PSU Bank Stock to Buy: लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों के बाद घरेलू शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. सेंसेक्स 2,621.98 अंक ऊपर 76,58329 पर और निफ्टी 807.20 अंक ऊपर 23,337.90 पर पहुंच गया. बैंक निफ्टी इंडेक्स पहली बार 50,000 अंक से ऊपर उछला. बाजार में रैली के बीच पीएसयू बैंक केनरा बैंक (Canara Bank) के स्टॉक्स में तेज उछाल आया है. BSE पर शेयर करीब 9 फीसदी बढ़कर ऑलटाइम हाई 128.65 के स्तर पर पहुंच गया है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) का कहना है कि पीएसयू बैंक स्टॉक में आगे भी रैली जारी रहेगी.
Canara Bank Target Price
बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बीच ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) को पीएसयू बैंक इन्वेस्टमेंट थीम पसंद है. उसने टॉप स्टॉक ऑफ द वीक में पीएसयू बैंक केनरा बैंक (Canara Bank) को चुना है. उसने टारगेट प्राइस 140 रुपये प्रति शेयर दिया है. करंट प्राइस से स्टॉक में करीब 10 फीसदी का उछाल आ सकता है.
Canara Bank Stake Sale
केनरा बैंक IPO के माध्यम से केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस में 14.50% हिस्सेदारी बेचेगा. यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और वित्तीय सेवाओं के विभाग (DFS) की मंजूरी के अधीन है. इस समय केनरा बैंक लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में 51% बहुमत हिस्सेदारी रखता है, जबकि HSBC इंश्योरेंस (एशिया पैसिफिक) के पास 26% हिस्सेदारी है और पंजाब नेशनल बैंक के पास बाकी 23% हिस्सेदारी है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:21 PM IST