ये 5 शेयर पोर्टफोलियो को बनाएंगे 'प्राइम', एक्सपर्ट ने कहा- 1 साल में होगी शानदार कमाई
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते नई थीम प्राइम पार्ट्स (PRIME PARTS) चुनी है. उन्होंने इसमें 5 क्वालिटी शेयर UNO Minda, CIE Automation, Craftsman Automation, Sansera Engineering, Sandhar Tech को शामिल किया है.
Experts Top 5 stocks picks
Experts Top 5 stocks picks
SID Ki SIP: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि का नजरिया निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वॉलिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम प्राइम पार्ट्स (PRIME PARTS) है. उन्होंने इसमें 5 क्वालिटी शेयर UNO Minda, CIE Automation, Craftsman Automation, Sansera Engineering, Sandhar Tech को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं PRIME PARTS थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम प्राइम पार्ट्स है. यह थीम ऑटोमोबाइल पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर है. ऑटो कम्पोनेंट इंडस्ट्री का जीडीपी में 2.3 फीसदी योगदान देती है. आने वाले समय में यह 5-6 फीसदी कंट्रीब्यूट कर सकती है. वित्त वर्ष 2027 तक यह सेक्टर 13 फीसदी की दर से बढ़ोतरी दिख रही है. यह करीब 98 लाख करोड़ का है. ऑटो एंसिलियरी मल्टी ईयर ग्रोथ साइकिल पर है. यह आगे बहुत बड़ा हो सकता है. बीते साल भारत में पैसेंजर व्हीकल्स की 40 लाख यूनिट पार कर चुका है. 2024 में पैसेंजर व्हीकल्स, टू-व्हीलर सेल्स सिगंल डिजिट से ग्रो हो सकते हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी ऑटो कम्पोनेट में बहुत बड़ा योगदान देती है.
SID की SIP: PRIME PARTS
UNO Minda
लक्ष्य ₹780
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
CIE Automation
लक्ष्य ₹635
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
Craftsman Automation
लक्ष्य ₹550
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
Sansera Engineering
लक्ष्य ₹1350
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
Sandhar Tech
लक्ष्य ₹620
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
📢SID की SIP: क्यों चुनी 'PRIME PARTS' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 10, 2024
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?
देखें #SIDKiSIP में... #stockstobuy #InvestmentOpportunity @AnilSinghvi_ @s_sedani05 pic.twitter.com/thlO803QJ9
04:07 PM IST