इन 4 शेयरों के साथ मुनाफे को करें चार्ज्ड अप, एक्सपर्ट ने कहा- पोर्टफोलियो बनेगा दमदार
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते प्लग एंड प्ले (PLUG & PLAY) थीम लेकर आए हैं. इसमें 4 क्वालिटी शेयर Tata Motors, TVS Motors, Sona BLW और Neigen Chemical को शामिल किया है.
(Representational)
(Representational)
SID Ki SIP: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम प्लग एंड प्ले (PLUG & PLAY) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर Tata Motors, TVS Motors, Sona BLW और Neigen Chemical को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
'PLUG & PLAY' थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम पोर्टफोलियो को चार्ज्ड अप रखने के लिहाज से अहम है. यह थीम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर है. थीम का नाम है 'प्लग एंड प्ले'. तेल इम्पोर्ट पर निर्भरता घटाने के लिए ईवी पर स्विच करने की जरूतर है. पॉल्यूशन कम करने की जरूरत है.
सेडानी का कहना है, दुनिया भर में मोबिलिटी को लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड बढ़ रही है. नार्वे में 86 फीसदी, आईलैंड में 72 फीसदी, चीन में 16 फीसदी ईवी का इस्तेमाल हो रहा है. भारत में सिर्फ 5 फीसदी ईवी का मार्केट शेयर है. भारत का प्लान 2030 तक 30 फीसदी ईवी का है. इस तरह देखा जाए तो यहां ग्रोथ का बहुत बड़ा मौका बाकी है. इस साल 1 लाख ईवी (फोर व्हीलर के साथ) की बिक्री का अनुमान है. पिछले साल यह 47 हजार थी. इसलिए प्लग एंड प्ले थीम आपके पोर्टफोलियो को चार्ज्ड अप रख सकते हैं.
SID की SIP: 'PLUG & PLAY''
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Tata Motors
लक्ष्य ₹600
स्टॉप लॉस ₹400
एलोकेशन 30%
TVS Motors
लक्ष्य ₹1350
एलोकेशन 30%
Sona BLW
लक्ष्य ₹620
एलोकेशन 20%
Neigen Chemical
लक्ष्य ₹1875
रिटर्न (1 साल) 6%
एलोकेशन 20%
SID की SIP: क्यों चुनी 'PLUG & PLAY' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 19, 2023
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर जानिए #SIDKiSIP में... #stockstobuy #investment @AnilSinghvi_ @s_sedani05 pic.twitter.com/JdmiAuwTvO
06:07 PM IST