6-12 महीने के लिए खरीद लें ये 4 फेस्टिव स्टॉक्स, मुनाफा कराएगा जश्न; एक्सपर्ट ने बताया टारगेट
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम 'फेस्टिव फीस्ट' (Festive Feast)पर कुछ क्वॉलिटी शेयर लेकर आए हैं. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर Tata Motors, Bajaj Finance, Titan, Radico Khaitan को शामिल किया है.
SID Ki SIP
SID Ki SIP
SID Ki SIP: त्योहारी सीजन को देखते हुए कुछ चुनिंदा शेयरों में अगले 6-12 महीने के नजरिए से खरीदारी अच्छा मुनाफा दिला सकती है. शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि का नजरिया हमेशा बेहतर रहता है. बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वॉलिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'फेस्टिव फीस्ट' (Festive Feast) है. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर Tata Motors, Bajaj Finance, Titan, Radico Khaitan को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 6-12 महीने के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं Festive Feast थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, इस हफ्ते की थीम फेस्टिव फीस्ट है. गणेश विसर्जन दो दिन में है. इसके बाद नवरात्र, दिवाली, क्रिसमस आने वाले हैं. साल की सबसे बड़ी शॉपिंग शुरू होने वाली है. 90,000 करोड़ रुपये के फेस्टिव सेल्स की उम्मीद है. ई-कॉमर्स को फेस्टिव बिक्री 18-20 फीसदी (YoY) बढ़ने की उम्मीद है.
अगस्त से लेकर नवंबर-दिसंबर तक समय खासतौर से कंजम्प्शन का रहेगा. भारत का कंज्यूमर कॉन्फिडेंस मजबूत और प्रीमियम चीजों पर खर्च के लिए तैयार है. 50 फीसदी इंक्रीमेंटल शर्च शॉपिंग पर होने वाली है. H2CY23 में विज्ञापन खर्च रिकॉर्ड 20-25 फीसदी (YoY) बढ़ने का अनुमान है. ऑटो बिक्री 15 फीसदी, इलेक्ट्रॉनिक्स बिक्री 20 फीसदी बढ़ने का अनुमान है.
SID की SIP: Festive Feast
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Tata Motors
लक्ष्य ₹695
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Bajaj Finance
लक्ष्य ₹9650
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Titan
लक्ष्य ₹3450
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Radico Khaitan
लक्ष्य ₹1420
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
🥇⚡️SID की SIP: सिद्धार्थ सेडानी ने क्यों चुनी 'Festive Feast' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 27, 2023
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?
जानिए #SIDKiSIP में - सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर?
📲Follow Zee Business Whatsapp - https://t.co/Io7LdaVKst#StocksToBuy #InvestmentOpportunity@s_sedani05 pic.twitter.com/dM15jADjag
12:33 PM IST