होटल सेक्टर ये 4 शेयर बने एक्सपर्ट की पसंद, महज 1 साल में मिल सकता है 43% तक रिटर्न; चेक कर लें टारगेट
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी के (Siddharth Sedani) इस हफ्ते की थीम 'नमस्ते इंडिया' है और इसमें उन्होंने 4 क्वालिटी शेयर Indian Hotels, ITC, Lemon Tree और Rategain Travel को शामिल किया है.
(Representational)
(Representational)
SID Ki SIP: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'नमस्ते इंडिया' है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर Indian Hotels, ITC, Lemon Tree और Rategain Travel को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 43 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
'नमस्ते इंडिया' थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम इंटरेस्टिंग है. क्योंकि यह ट्रेंड के साथ है. आमतौर पर टेक्निकल में ट्रेंड रहता है लेकिन कभी-कभी फंडामेंटल में भी ट्रेंड आ जाता है. इसलिए आज की थीम है 'नमस्ते इंडिया'. यानी, होटल इंडस्ट्री को लेकर आज की थीम है. होटल इंडस्ट्री के लिए कई इवेंट्स आने वाले हैं. जैसेकि आईपीएल का सीजन है, वर्ल्ड कप आने वाला है, जी20 समिट है. इसके साथ ही अप्रैल के महीने में कई सारे एक्सटेंडेड वीकेंड हैं. इस तरह होटल इंडस्ट्री में इवेंट के बाद इवेंट है. पिछली कुछ तिमाहियों में होटल इंडस्ट्री में जोरदार डिमांड दिखी.
सेडानी का कहना है, चौथी तिमाही में ऑक्यूपेंसी 73-75 फीसदी संभव है. औसत किराया प्री-कोविड लेवल से 20 फीसदी बढ़ सकते हैं. डिमांड 10-12 फीसदी बढ़ रही है, जबकि सप्लाई ग्रोथ सिर्फ 3-4 फीसदी है. कॉरपोरेट ट्रैवल पूरी तरह बैंक टू नॉर्मल हो चुका है. ओवरआल देखें तो यह मल्टीईयर साइकिल पर है. केयर एज की रिपोर्ट के मुताबिक FY24 में इनकम प्रति रूम 5 फीसदी बढ़ सकती है.
🔰SID की SIP: क्यों चुनी 'नमस्ते इंडिया' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 5, 2023
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?💸
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर जानिए #SIDKiSIP में...#stockstobuy #investment @AnilSinghvi_ @s_sedani05 pic.twitter.com/JTJUOIXBM7
SID की SIP: 'नमस्ते इंडिया'
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Indian Hotels
लक्ष्य ₹400
रिटर्न (1 साल) 25%
एलोकेशन 30%
ITC
लक्ष्य ₹416
रिटर्न (1 साल) 10%
एलोकेशन 30%
Lemon Tree
लक्ष्य ₹110
रिटर्न (1 साल) 43%
एलोकेशन 20%
Rategain Travel
लक्ष्य ₹450
रिटर्न (1 साल) 29%
एलोकेशन 20%
05:53 PM IST