Power PSU देगी तीसरा डिविडेंड, स्टॉक में हलचल; 6 महीने में 100% रिटर्न के बाद ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेट
PSU Power Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA REC पर बुलिश बना हुआ है. ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की राय बरकरार रखने के साथ-साथ टारगेट प्राइस में इजाफा किया है. REC तीसरा अंतरिम डिविडेंड देने की तैयारी में है.
Power PSU Stocks to Buy
Power PSU Stocks to Buy
PSU Power Stocks to Buy: पावर फाइनेंस सेक्टर की कंपनी REC के स्टॉक में बुधवार (6 मार्च) को शुरुआती कारोबार में 3.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. खबरों के चलते इस पीएसयू शेयर में मूवमेंट है. सालभर में अपने शेयरधारकों को करीब 300 फीसदी रिटर्न दे चुकी यह कंपनी तीसरे अंतरिम डिविडेंड (REC Interim Dividend) का ऐलान करने की तैयारी में है. डिविडेंड के प्रस्ताव पर कंपनी बोर्ड की 16 मार्च को बैठक है. इस बीच, ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA REC पर बुलिश बना हुआ है. ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की राय बरकरार रखने के साथ-साथ टारगेट प्राइस में इजाफा किया है.
REC: ₹560 का लेवल छुएगा शेयर
REC की ओर से तीसरे अंतरिम डिविडेंड प्रस्ताव पर 16 मार्च को बैठक की खबर के बाद से स्टॉक में हलचल है. शेयर की बुधवार को मजबूत शुरुआत हुई और 3.5 फीसदी से ज्यादा उछल गया. इस बीच, CLSA ने स्टॉक पर Buy की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 510 से बढ़ाकर 560 रुपये किया है. 5 मार्च 2024 को शेयर 465 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 20 फीसदी का जोरदार रिटर्न आ सकता है.
ब्रोकरेज का कहना है कि चौथी तिमाही (4Q24) में GNPA में सुधार और राइट-बैक्स की उम्मीद है. नियर टर्म में REC पर कुछ मार्जिन का दबाव आ सकता है. हालांकि लॉन्ग टर्म आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है.
REC: 1 साल में 300% रिटर्न
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
REC, PSU सेगमेंट में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है. बीते एक साल का रिटर्न 290 फीसदी है. जबकि 6 महीने में शेयर 100 फीसदी रिटर्न दे चुका है. बीते 1 हफ्ते में शेयर करीब 10 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. स्टॉक का 52 वीक हाई 524 और लो 113 है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 1.23 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:33 PM IST