Power PSU Stock पर Anil Singhvi बुलिश, TATA Group के रिटेल शेयर में भी BUY की सलाह
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज (26 अगस्त) 'स्टॉक ऑफ द डे' में REC और Trent को चुना है. दोनों शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है.
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं. फेड चेयरमैन ने कन्फर्म किया है कि सितंबर में ब्याज दरें घटेंगी. ब्याज दरें घटने से FIIs का पैसा इमर्जिंग मार्केट में आएगा. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है, FII फ्लो के लिहाज से हमारे लिए अच्छी खबर है. डॉलर इंडेक्स में गिरावट भी बेहद पॉजिटिव है. PSU शेयरों में दमदार तेजी लौटने के संकेत है. पावर PSU में भी तेजी रहेगी. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु ने आज (26 अगस्त) 'स्टॉक ऑफ द डे' में REC और Trent को चुना है. दोनों शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है.
REC: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने REC को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 580 रखना है. टारगेट 597, 605, 612 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, मीडिया रिपोर्ट आई हैं, जिसमें कहा गया है कि REC ने JNPA (जवाहर लाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी) के साथ 45,000 करोड़ का एमओयू साइन किया है. कंपनी के लिए यह बड़ा एमओयू. पावर पीएसयू पर बुलिश हैं.
Trent: क्या हैं Buy के टारगेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने Trent को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 6850 रखना है. टारगेट 7070, 7100 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, ट्रेंट 30 सितंबर से निफ्टी में शामिल होगा. BEL भी ट्रेंट के साथ निफ्टी में शामिल हो रहा है. यहां भी एक्शन हो सकता है. पोजिशनल भी खरीद सकते हैं.
09:13 AM IST