1 साल में 150% रिटर्न देने वाले Power PSU Stocks फिर दौड़ेंगे, ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज
Power PSU Stocks to Buy: UBS ने PFC, REC पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज की शुरुआत की है. बीते एक साल में यह दोनों शेयर 150 फीसदी तक रिटर्न निवेशकों को दे चुके हैं.
Power PSU Stocks to Buy
Power PSU Stocks to Buy
Power PSU Stocks to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच पावर फाइनेंसिरीज PFC, REC के स्टॉक्स में तेजी है. इन दोनों मल्टीबैगर Power PSU Stocks पर ग्लोबल ब्रोकरेज UBS ने एक रिपोर्ट जारी की है. ब्रोकरेज का कहना है कि यह सेक्टर आगे मिड-टीन ग्रोथ को तैयार है. इसका फायदा इन स्टॉक्स को होगा. UBS ने PFC, REC पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज की शुरुआत की है. बीते एक साल में यह दोनों शेयर 150 फीसदी तक रिटर्न निवेशकों को दे चुके हैं.
UBS on PFC, REC
PFC: ₹670 के लिए खरीदे
UBS ने PFC पर Buy रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 670 रुपये रखा है. 28 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 539 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे 24 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
PFC ने बीते एक साल में शेयरधारकों को 150 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. 2024 में अब तक शेयर 40 फीसदी उछल चुका है. जबकि 5 साल में शेयर करीब 550 फीसदी का उछाल दिखा चुका है.
REC: ₹720 के लिए खरीदे
TRENDING NOW
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
गिरावट में भी बनेगा मोटा पैसा! इस मेटल स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट प्राइस
Q2 Results: आमदनी घटने से 31% गिरा Maharatna PSU का नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा भी टूटा, शेयर पर रखें नजर
UBS ने REC पर Buy रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 720 रुपये रखा है. 28 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 618 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे 16 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
REC ने बीते एक साल में शेयरधारकों को 150 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. 2024 में अब तक शेयर 45 फीसदी उछल चुका है. जबकि 5 साल में शेयर करीब 475 फीसदी का उछाल दिखा चुका है.
UBS की पावर financers पर राय
UBS का कहना है, कंपनियों के कुल लोन बुक का 20% हिस्सा इंफ्रास्ट्रक्चर और रिन्यूएबल से आता है. FY29 तक कुल लोन बुक का 40% हिस्सा इंफ्रास्ट्रक्चर और रिन्यूएबल से आएगा. अगले 5 सालो में भारत की रिन्यूएबल क्षमता को दुगना करने का लक्ष्य है. सेक्टर में आगे मिड-टीन लोन ग्रोथ संभव है.
ब्रोकरेज का कहना है, FY25-26 तक 3000 से 4000 करोड़ का राइट बैक कर सकती है. सरकारी डिस्ट्रीब्यूशन स्कीम्स के जरिये ग्रोथ को सहारा मिलेगा . पावर सेक्टर में सालना 4 लाख करोड़ का capex संभव है. इसमें 1 लाख करोड़ रिन्यूएबल और 1.5 लाख करोड़ ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन (T&D) में खर्च होगा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेन ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:40 PM IST