तेजी वाले बाजार में Power PSU Stock भी दौड़ने को तैयार, सालभर में 65% रिटर्न; मिला नया टारगेट
Power PSU Stock: ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने Powwer PSU Stock पावर ग्रिड (Power Grid) को खरीदारी के लिए चुना है. सालभर में करीब 65 फीसदी रिटर्न दे चुके इस शेयर में आगे अच्छी तेजी आ सकती है.
Power PSU Stock to Buy
Power PSU Stock to Buy
Power PSU Stock: यूएस फेड की ओर से रेट कट के फैसले का असर गुरुवार (19 सितंबर) को भारतीय शेयर बाजारों पर दिखाई दिया. बाजार की इस तेजी में कई सरकारी शेयर भी दौड़ने को तैयार हैं. इनमें ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने Power PSU Stock पावर ग्रिड (Power Grid) को खरीदारी के लिए चुना है. सालभर में करीब 65 फीसदी रिटर्न दे चुके इस शेयर में आगे अच्छी तेजी आ सकती है. गुरुवार को शेयर करीब आधा फीसदी की तेजी के साथ सेटल हुआ.
Power Grid: ₹390 तक जाएगा भाव
जेफरीज ने पावर ग्रिड पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 390 रुपये रखा है. 19 सितंबर 2024 को शेयर 335 पर बंद हुआ. इस तरह करंट भाव से स्टॉक आगे करीब 16 फीसदी की तेजी दिखा सकता है. बीते एक साल में यह शेयर 65 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. जबकि 2024 में अबतक 40 फीसदी से ज्यादा उछला है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 362.30 और लो 193.80 है. कंपनी का मार्केट कैप 3.12 लाख करोड़ से ज्यादा है.
Power Grid: क्या है ब्रोकरेज की कमेंट्री
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का कहना है कि मैनेजमेंट ने FY25 के कैपेक्स गाइडेंस को मेन्टेन किया है. FY27 तक तेजी का भरोसा जताया है. कंपनी के लिए 1 लाख करोड़ के बिड टेंडर होने के स्टेज पर हैं. इसमें सालाना आधार पर 1.8x उछला है. माना जा रहा है कि 12,700 करोड़ रुपये के ऑर्डर और इसे फिर से टेंडर किया जा रहा है, जिसका गाइडेंस पर मार्जिनल असर होगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:13 PM IST