मल्टीबैगर Power Stock में ताबड़तोड़ तेजी, 5 दिनों में 6 ऑर्डर मिलते ही 'रॉकेट' हुआ शेयर; अपर सर्किट लगा
Genus Power Infrastructure Ltd के स्टॉक में बुधवार को जबरदस्त तेजी नजर आई है. स्टॉक आज शुरुआती कारोबार में ही 5% की तेजी आई और अपर सर्किट छूते हुए शेयर 438 रुपये के अपने 52 हफ्तों के हाई पर चला गया.
Genus Power Stock Price: पावर कंपनी Genus Power Infrastructure Ltd के स्टॉक में बुधवार को जबरदस्त तेजी नजर आई है. स्टॉक आज शुरुआती कारोबार में ही 5% की तेजी आई और अपर सर्किट छूते हुए शेयर 438 रुपये के अपने 52 हफ्तों के हाई पर चला गया. कल ये 417 रुपये पर बंद हुआ था और आज बाजार खुलते ही इसमें इतनी बड़ी तेजी दर्ज हुई. इस उछाल के पीछे कंपनी को मिले ऑर्डर हैं.
दरअसल, कंपनी को पिछले 5 दिन में कुल 6,534 करोड़ रुपये के 6 आर्डर मिले थे. इसे 80 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर के सप्लाई और इंस्टॉलेशन के लिए आर्डर मिले थे.
Genus Power Order book
अब नए ऑर्डर विन के बाद कंपनी के पास 28,000 करोड़ की ऑर्डर बुक है. कंपनी 11,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स के लिए L1 बिडर थी. 15 लाख स्मार्ट मीटर्स के सप्लाई के लिए बातचीत कर रही थी. GIC के साथ बनी SPV का 30,000 करोड़ रुपये के स्मार्ट मीटर के टेंडर पर फोकस है.
कंपनी का ऑर्डर पूरे का ट्रैक रिकॉर्ड भी अच्छा है. अगर फाइनेंशियल्स देखें तो Q1 में आय 60%, EBITDA 2.3x और मुनाफा 2X से बढ़ा है. EBITDA मार्जिन 34.6% से बढ़कर 44.4% हो गया है. कंपनी नेट डेब्ट फ्री है और इनके पास 500-600 करोड़ का कैश है.
मैनेजमेंट ने FY25 के लिए दी मज़बूत गाइडेंस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Particulars FY25 Guidance FY24
Revenue 2500 1201
EBITDA Margin 15-16% 11%
10:17 AM IST