स्मार्ट मीटर बनाने वाली कंपनी का आया रिजल्ट, Q2 में मुनाफा 73% बढ़कर ₹84.22 करोड़, आय 88% बढ़ी
Genus Power Q2 Results: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 73 फीसदी उछला है. वहीं, कंपनी की आय में 88 का इजाफा हुआ है.
Genus Power Q2 Results: स्मार्ट मीटर बनाने वाली कंपनी जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 73 फीसदी उछला है. वहीं, कंपनी की आय में 88 का इजाफा हुआ है. मंगलवार को शेयर 2.66 फीसदी बढ़कर 418.85 रुपये पर बंद हुआ है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. 2 साल में शेयर ने 386 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Genus Power Q2 Results: मुनाफा 73% उछला
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, FY25 की सितंबर तिमाही में स्मार्ट मीटर बनाने वाली कंपनी Genus Power Infrastructures का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 73 फीसदी बढ़कर 84.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 4,8.66 करोड़ रुपये था. वहीं, दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 88 फीसदी चढ़कर 486.88 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 258.96 करोड़ रुपये थी. 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी के पास 31,775.53 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक था.
ये भी पढ़ें- Muhurat Picks 2024: 50% तक बंपर रिटर्न के लिए खरीदें ये 5 Stocks
Genus Power Share: सालभर में 65% रिटर्न
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
जीनस पावर के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 6 फीसदी, 3 महीने में 13 फीसदी, 6 महीने में 38 फीसदी और इस साल अब तक 80 फीसदी तक बढ़ चुका है. पिछले एक साल में शेयर ने 65 फीसदी और बीते 2 वर्ष में 386 फीसदी का रिटर्न दिया है. बीते 3 साल में स्टॉक में 524 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:13 PM IST