Hero MotoCorp ने बाजार बंद होने के बाद जारी किए दमदार नतीजे, अनुमान से ज्यादा रहा मुनाफा, शेयर पर रखें नजर
Hero MotoCorp Q2 Results: दिग्गज मोटो कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का वित्त वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 14 फीसदी तक बढ़ा है. बाजार में बंद होने के बाद कंपनी ने दमदार नतीजे जारी किए हैं.
Hero MotoCorp Q2 Results: दिग्गज ऑटो कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बाजार बंद होने के बाद दमदार तिमाही नतीजे जारी किए हैं. दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा और आय अनुमान से बेहतर रहा है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक सितंबर तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प के मुनाफे में 14 फीसदी और रेवेन्यू में सालाना आधार पर 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा हीरो मोटकॉर्प का कामकाजी मुनाफा भी 14 फीसदी बढ़ा है. हीरो मोटोकॉर्प ने फेस्टिव सीजन में 16 लाख यूनिट्स की बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है.
Hero MotoCorp Q2 Results: अनुमान से ज्यादा रहा कंपनी का मुनाफा, रेवेन्यू में भी आया उछाल
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा 1203 करोड़ रुपए (1160 करोड़ रुपए अनुमान) रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 1054 करोड़ रुपए था. इसके अलावा ऑटो कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 9445 करोड़ रुपए से बढ़कर 10463 रुपए (10256 करोड़ रुपए अनुमान) रहा है. वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 24 फीसदी बढ़कर 2326 करोड़ रुपए रहा था. इस अवधि में रेवेन्यू 13 फीसदी बढ़कर 20607 करोड़ रुपए हो गया है.
Hero MotoCorp Q2 Results: 1516 करोड़ रुपए हुआ कामकाजी मुनाफा
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक हीरो मोटोकॉप का कामकाजी मुनाफा 1516 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 1328 करोड़ रुपए रहा था. इसके अलावा मार्जिन सालाना आधार पर 40 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 14.5 फीसदी हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 14.1 फीसदी था. वहीं, पहली छमाही में हीरो मोटोकॉर्प का कामकाजी मुनाफा 17 फीसदी बढ़कर 2,976 करोड़ रुपए हो गया है.
Hero MotoCorp Share Price: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया है 45.15% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर 1.84% या 83.20 अंकों की तेजी के साथ 4604.30 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 2.06 % या 93.05 अंक चढ़कर 4,612.65 रुपए पर बंद हुआ. हीरो मोटोकॉर्प का 52 वीक हाई 6,246.25 रुपए और 52 वीक लो 3,130.10 रुपए है. कंपनी का शेयर इस साल 12 फीसदी तक चढ़ा है. पिछले छह महीने में 8.54% अंक टूटा चुका है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने 45.15% रिटर्न दिया है.
08:47 PM IST