Hero Diwali Offer: Super Splendor, HF-Delux पर कैश डिस्काउंट के साथ तगड़ा कैशबैक, ये फायदे भी जान लें
दिवाली के मौके पर अगर बाइक खरीदने की प्लानिंग है तो हीरो मोटोकॉर्प की इन बाइक पर मिल रहे ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी ने दिवाली शुभ मुहुर्त ऑफर्स के नाम से डिस्काउंट जारी किए हैं.
मोटरसाइकिल बनाने वाली दिग्गज ऑटो कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भी दिवाली ऑफर पेश किया है. कंपनी ने अपनी पॉपुलर बाइक Hero Super Splendor और Hero HF Deluxe पर कैश डिस्काउंट और कैशबैक समेत कई ऑफर्स पेश किए हैं. इसके अलावा इन बाइक को बुक करने पर बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का भी सहारा ले सकते हैं. कंपनी ने बजाज फाइनेंस के साथ ऑनलाइन बुकिंग करने पर स्पेशल ऑफर पेश किए हैं. दिवाली के मौके पर अगर बाइक खरीदने की प्लानिंग है तो हीरो मोटोकॉर्प की इन बाइक पर मिल रहे ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी ने दिवाली शुभ मुहुर्त ऑफर्स के नाम से डिस्काउंट जारी किए हैं.
Hero Super Splendor/HF Deluxe पर डिस्काउंट
कंपनी ने अपनी पॉपुलर बाइक Hero Super Splendor और HF Deluxe पर डिस्काउंट ऑफर किया है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इन बाइक पर 5500 रुपए तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा 5000 रुपए तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है. वहीं 1999 रुपए का मिनिमम डीलरशिप प्राइस के साथ इस बाइक को खरीद सकते हैं.
Bajaj Finance के साथ फाइनेंसिंग
हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि बजाज फाइनेंस के साथ साझेदारी कर इस बाइक को आसानी से खरीदने का ऑप्शन दिया है. Bajaj Mall के जरिए इन बाइक को EMIs पर आसानी से खरीद सकते हैं. टू व्हीलर लोन के तहत इन बाइक को दिवाली के मौके पर खरीदा जा सकता है.
Hero Super Splendor में क्या है खास?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 80950 रुपए है. बाइक में 124.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. ये इंजन 10.72 bhp की पावर और 10.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. ये बाइक 55 kmpl तक का माइलेज दे देती है और इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. छोटे शहरों में इस बाइक की काफी पॉपुलैरिटी है. ज्यादा माइलेज के लिए ये बाइक शानदार ऑप्शन है.
Hero HF Deluxe के स्पेसिफिकेशन्स
प्राइस के मामले ये बाइक काफी सस्ती है. इसकी कीमत 56582 रुपए है (एक्स-शोरूम). बाइक में 97 सीसी की इंजन मिलता है, जो 7.91 bhp की पावर और 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. हालांकि ये बाइक 65 kmpl का माइलेज देती है.
01:53 PM IST