35% के धांसू रिटर्न के लिए खरीदें यह Auto Stock, Q2 में रिकॉर्ड सेल्स का मिलेगा फायदा
Auto Stocks to BUY: सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू और सेल्स के बाद Hero Motocorp के शेयर में खरीद की सलाह है. टारगेट वर्तमान स्तर से 35% ज्यादा है.
Best Auto Stocks to BUY in 2024.
Best Auto Stocks to BUY in 2024.
Auto Stocks to BUY: दोपहिया वाहन की दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू और प्रॉफिट दर्ज किया. रेवेन्यू में 11% और प्रॉफिट में 14% का ग्रोथ दर्ज किया गया. हीरो मोटोकॉर्प दुनिया का सबसे बड़ा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर मैन्युफैक्चरर है. कंपनी ने कहा कि रूरल डिमांड में सुधार देखा जा रहा है जिसका आगे फायदा मिलेगा. Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज इस ऑटो स्टॉक पर बुलिश है और BUY रेटिंग के साथ बड़ा टारगेट दिया है. इस समय यह शेयर 4600 रुपए (Hero Motocorp Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है.
रूरल डिमांड के कारण Hero Motocorp का आउटलुक दमदार
डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने Hero Motocorp के शेयर में BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है. रूरल डिमांड में सुधार का इसे बड़ा लाभ मिलेगा. अच्छे मॉनसून के कारण ओवरऑल रूरल डिमांड में अपटिक है. उत्तर प्रदेश में इसका मार्केट शेयर 50%, राजस्थान में 56%, मध्य प्रदेश में 39%, हरियाणा ने 44% और बिहार में 42% है. इसका डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मजबूत है. अगले 3 साल यानी FY24-27 के बीच कंपनी का रेवेन्यू/कोर अर्निंग का औसत ग्रोथ 8%/10% CAGR रहने की उम्मीद है. हर साल कंपनी 3700 करोड़ रुपए के करीब फ्री कैशफ्लो जेनरेट करेगी. डिविडेंड यील्ड भी 4% पर बने रहने की उम्मीद है.
लॉन्च पाइपलाइन का मिलेगा बड़ा फायदा
ओवरऑल टू-व्हीलर्स को लेकर रूरल एंड अर्बन अपसाइकिल देखा जा रहा है. 100–125cc सेगमेंट में दमदार प्रजेंस है. हीरो मोटोकॉर्प की बात करें तो ब्रांड परफेक्टली प्लेस्ड है. कंपनी ने हाल-फिलहाल में Xtreme 125R को लॉन्च किया है जिसकी अच्छी मांग है. आने वाले समय में Vida Z EV, Xpluse 210, Xtreme 250R, Karizma XMR 250 और Xoom 125/160 को लॉन्च करने की तैयारी है जिसका बड़ा लाभ मिलेगा. FY25 और FY26 में कई सारे नए वेरिएंट लॉन्च पाइपलाइन में हैं.
Hero Motocorp Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए नुवामा ने Hero Motocorp के शेयर में BUY की रेटिंग और 6200 रुपए का टारगेट मेंटेन रखा है. अभी यह शेयर 4605 रुपए पर है. ऐसे में टारगेट 35% अपसाइड है. इस स्टॉक ने 24 सितंबर को 6245 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. उसके बाद यह शेयर 14 नवंबर को इंट्राडे में 4467 रुपए तक फिसला जो न्यूनतम स्तर है. इस स्टॉक ने इस साल अब तक 12% और एक साल में 48% का रिटर्न दिया है.
Hero Motocorp Q2 Results
Q2 में Hero Motocorp का रेवेन्यू 11% ग्रोथ के साथ 10463 करोड़ रुपए, नेट प्रॉफिट 14% उछाल के साथ 1204 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉपिट 14% उछाल के साथ 1516 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 40 bps सुधार के साथ 14.5% रहा. वॉल्यूम की बात करें तो यह 15.20 लाख यूनिट रहा जो एक साल पहले 14.16 लाख यूनिट था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:54 AM IST