बजट से ठीक पहले खरीदें यह Auto Stock, 8-10 दिन में मिल सकता है तगड़ा रिटर्न
Stocks to BUY: बजट से पहले बाजार का सेंटिमेंट थोड़ा कमजोर हो गया है. एक्सपर्ट ने अगले 8-10 दिन के लिहाज से ऑटो एंशिलियरी कंपनी Subros को चुना है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Auto Stocks to BUY: लगातार सातवें हफ्ते बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. इस हफ्ते सेंसेक्स ने 81 हजार का आंकड़ा भी पार किया जो नया ऑल टाइम हाई है. मंगलवार को बजट पेश किया जाएगा. इसके अलावा दर्जनों कंपनियों की तरफ से रिजल्ट भी पेश किया जाएगा. बाजार में इस समय हलचल ज्यादा है. इस बाजार में ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने ऑटो एंशिलियरी कंपनी Subros को चुना है. यह शेयर 696 रुपए के स्तर पर है.
Subros Share Price Target
एक्सपर्ट ने बजट से पहले पोजिशनल निवेशकों के लिए Subros को चुना है. अगले 8-10 दिनों के लिए 750 और 770 रुपए का टारगेट दिया गया है. 660 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस शेयर के लिए 52 वीक हाई 777 रुपए का है जबकि लो 312 रुपए है. पिछले तीन महीने में 20 फीसदी, इस साल अब तक 25 फीसदी पिछले एक साल में करीब 60 फीसदी का रिटर्न दिया है. लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने BSE को चुना है. 2650 रुपए का टारगेट दिया गया है.
अगले हफ्ते कैसे खुलेंगे बाजार, किन बातों का रखें ध्यान?
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 19, 2024
जानने के लिए देखिए #BazaarAgleHafte अनिल सिंघवी के साथ।@AnilSinghvi_ @AnchorDeepak_ @SandeepKrJainTS @shivangisarda https://t.co/2WCYoTqsnH
ग्लोबल मार्केट से भी कमजोर संकेत
ओवरऑल बाजार की बात करें तो शुक्रवार को डाओ जोन्स करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. बाजार में प्रॉफिट बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है. इसके अलावा बजट ऐलान का भी बाजार पर असर होगा. कुल मिलाकर बाजार काफी वोलाटाइल रहने की उम्मीद है.
अनिल सिंघवी से जानें Nifty का सपोर्ट
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार पर कुछ समय के लिए प्रॉफिट बुकिंग हावी रहने वाला है. हाई P/E वाले स्टॉक्स से सावधान रहने की जरूरत है. ग्लोबल मार्केट से भी संकेत कमजोर हैं. बजट से पहले निफ्टी के लिए 24800-24850 को पार करना मुश्किल है. अगर निफ्टी 24500 के नीचे आता है तो सपोर्ट 24150-24325 पर है. बैंक निफ्टी के लिए 52000 पर सपोर्ट है.
03:05 PM IST