उठापटक वाले बाजार में दौड़ा दिग्गज Auto Stock, सब्सिडियरी को मिला है 500 ई-बसों का ऑर्डर
Auto Stock: अशोक लेलैंड ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसकी सहायक कंपनी OHM को MTC से 500 12-m अल्ट्रा-लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों के लिए ऑर्डर मिला है.
Auto Stock
Auto Stock
Auto Stock: हिंदुजा ग्रुप की कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की सब्सिडियरी OHM Global Mobility को 500 इलेक्ट्रिक बसों के लिए मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (MTC), चेन्नई से ऑर्डर मिला है. OHM, अशोक लेलैंड की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज की फाइलिंग में गुरुवार को यह जानकारी दी. इस ऑर्डर की खबर के बाद अशोक लेलैंड के शेयर (Ashok Leyland Share) में 1.5 फीसदी से ज्यादा उछाल देखने को मिला.
Ashok Leyland Order Detail
अशोक लेलैंड ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसकी सहायक कंपनी OHM को MTC से 500 12-m अल्ट्रा-लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों के लिए ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर से बस सेगमेंट में कंपनी की पोजिशन मजबूत होगी. कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, अशोक लेलैंड की एक और सब्सिडियरी स्विच मोबिलिटी स्टेट ऑफ द ऑर्ट EiV12 मॉडल बसें OHM को सप्लाई करेगी. साथ ही यह 12 साल की अवधि के लिए बसों को ऑपरेट और मेन्टेन करेगी.
सिंगल चार्ज में 200 KM रेंज
कंपनी ने बताया कि 500 बसों में से 400 बसें नॉन-एसी और 100 एसी बसें होंगी. इलेक्ट्रिक बसों को 37 सीट पैसेंजर्स के लिहाज से डिजाइन किया गया है. ये बसें सिंगल चार्ज में 200 किमी से ज्यादा का सफर तय कर सकेंगी. इन बसों को चेन्नई की लॉन्ग सिटी रूट्स के लिए डिजाइन किया गया है.
Ashok Leyland Share Price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऑर्डर की खबर के बाद अशोक लेलैंड के शेयर में शुरुआती कारोबार में 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. गुरुवार को शेयर में 214.90 पर कारोबार शुरू हुआ. बुधवार को स्टॉक 214.20 पर सेटल हुआ था. बीते एक साल में शेयर 28 फीसदी रिटर्न दे चुका है. जबकि 2024 में अबतक स्टॉक में 16 फीसदी रिटर्न रहा है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 264 और लो 157 है. कंपनी का मार्केट कैप 63,632 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:03 PM IST