ONGC ने किया 120% डिविडेंड का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट, Q2 में 39% गिरा Maharatna PSU का मुनाफा
ONGC Q2 Results: महारत्न तेल कंपनी ONGC ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. साथ ही कंपनी ने निवेशकों को 120 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया है.
ONGC Q2 Results: महारत्न तेल कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2025 सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने अपने निवेशकों को चालू वित्त वर्ष में पहले अंतरिम डिविडेंड की भी सौगात दी है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक ONGC के बोर्ड ने 120 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी किया है. दूसरी तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 38.9 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. सोमवार को ONGC का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ONGC Q2 Results: 120 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
ONGC की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक महारत्न कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने पांच रुपए प्रति इक्विटी शेयर फेस वैल्यू वाले छह रुपए (120%) के पहले अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. इसके लिए कंपनी ने बुधवार 20 नवंबर 2024 की रिकॉर्ड डेट तय की है.चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में ONGC का नेट प्रॉफिट 16,171 करोड़ रुपए से घटकर 9,878 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, पहली छमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 28,409 करोड़ रुपए से घटकर 20,281 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है.
ONGC Q2 Results: 147,613.68 करोड़ रुपए से बढ़कर 158,329.10 करोड़ रुपए हुआ रेवेन्यू
ONGC का सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 147,613.68 करोड़ रुपए से बढ़कर 158,329.10 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है. कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 150,131.08 करोड़ रुपए से बढ़कर 162,492.52 करोड़ रुपए हो गया है. दूसरी तिमाही में कंपनी का खर्च 129,855.53 करोड़ रुपए से बढ़कर 149,780.26 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है. हालांकि, ONGC का स्टैंडअलोन मुनाफे में सालाना आधार पर 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. ये मुख्य रूप से सरकार द्वारा लगाए गए कम विंडफॉल टैक्स के कारण हुई क्योंकि तेल की कीमतें गिर गई थीं.
ONGC Share Price: 5.45 अंक टूटकर 256.90 रुपए पर बंद हुआ शेयर
TRENDING NOW
ONGC का शेयर BSE पर 2.08% या 5.45 अंक टूटकर 256.90 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर ONGC का शेयर 2.02 फीसदी या 5.30 अंकों की गिरावट के साथ 257.25 रुपए पर बंद हुआ है. इस साल कंपनी के शेयर में 25.27% का उछाल दर्ज हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 345 रुपए और 52 वीक लो 188.15 रुपए है. पिछले छह महीने में ONGC का शेयर 3.62% टूट चुका है. पिछले एक साल में कंपनी का शेयर 31.38% रिटर्न दे चुका है.
08:22 PM IST