Maharatna Oil PSU पर बड़ा अपडेट, ASG तेल क्षेत्र में बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी, शेयर पर रखें नजर
ONGC Update: वीकेंड में महारत्न ऑयल कंपनी ONGC पर एक बड़ा अपडेट आया है. कंपनी ने इक्विनोर से एसीजी क्षेत्र में 0.615 फीसदी की अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है.
ONGC Update: महारत्न ऑयल पीएसयू ONGC की पूरी स्वामित्व वाली सब्सिडियरी, ओएनजीसी विदेश लिमिटेड ने अजरबैजान के एजेरी-चिराग-गुनशली (ACG) तेल क्षेत्र में अपनी हिस्सादारी को बढ़ा दिया है. कंपनी ने इक्विनोर से एसीजी क्षेत्र में 0.615 फीसदी की अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है. साथ ही, ओएनजीसी विदेश ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ओएनजीसी बीटीसी लिमिटेड के जरिए बाकू-त्बिलिसी-सेहान (BTC) पाइपलाइन कंपनी में 0.737% शेयर भी हासिल किए हैं.
ONGC Update: 60 मिलियन अमेरिकी डॉलर का कुल निवेश
ONGC ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि ये अधिग्रहण 29 नवंबर, 2024 को पूरा हुआ, जिसमें कुल निवेश लगभग 60 मिलियन अमेरिकी डॉलर का है. इस अधिग्रहण के बाद, एसीजी क्षेत्र में ओएनजीसी विदेश की कुल हिस्सेदारी 2.31% से बढ़कर 2.925% हो गई है, और बीटीसी पाइपलाइन में इसकी हिस्सेदारी 2.36% से बढ़कर 3.097% हो गई है. ओएनजीसी विदेश लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय तेल और गैस एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन कंपनी है, जिसकी 15 देशों में 32 प्रॉपर्टीज हैं.
ONGC Update: ASG क्षेत्र में शामिल हैं ये भागीदार, 2049 तक है अनुबंध
ASG कैस्पियन सागर में स्थित एक बड़ा ऑफशोर तेल क्षेत्र है, जिसका संचालन 1999 से तेल कंपनी बीपी के जरिए किया जा रहा है. इस क्षेत्र को कई लेवल में विकसित किया गया है, और 2024 की शुरुआत में सातवां प्रोडक्शन प्लेटफॉर्म, अज़ेरी सेंट्रल ईस्ट, चालू किया गया है. एसीजी क्षेत्र में अन्य भागीदारों में SOCAR, MOL, INPEX, Exxon, Turkiye Petrolleri AO और Itochu शामिल हैं. इस क्षेत्र के लिए अनुबंध 31 दिसंबर 2049 तक है.
ONGC Update: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 31.80% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान ONGC का शेयर BSE पर ONGC का शेयर 1.84% या 4.65 अंकों की तेजी के साथ 256.75 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 4.75 अंक या 1.88 % बढ़त के साथ 256.95 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 345 रुपए और 52 वीक लो 191.70 रुपए है. महारत्न पीएसयू का शेयर पिछले छह महीने में -2.80% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में शेयर ने 31.80% रिटर्न दिया है. ONGC का मार्केट कैप 3.23 लाख करोड़ रुपए है.
01:18 PM IST