Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
Bharat Dynamics Limited Q2 Results: भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
Bharat Dynamics Limited Q2 Results: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की डिफेंस पीएसयू भारत डायनामिक्स लिमिटेड के चालू वित्त वर्ष के मुनाफे में 17 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है.यही नहीं, सितंबर तिमाही में कंपनी को रेवेन्यू के मोर्चे पर भी बुरी खबर आई है. कंपनी के रेवेन्यू में 11.5 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक भारत डायनामिक्स लिमिटेड का कामकाजी मुनाफा भी 26.2 फीसदी गिरा है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.
147 करोड़ रुपए से घटकर 122.5 करोड़ रुपए हुआ भारत डायनामिक्स
भारत डायनामिक्स लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक 30 सितंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही में नेट प्रॉफिट 122.5 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 147 करोड़ रहा था. दूसरी तिमाही में भारत डायनमिक्स लिमिटेड की कुल आय 694.10 करोड़ रुपए से घटकर 630.80 करोड़ रुपए (YoY) हो गई है. रेवेन्यू 615.8 करोड़ रुपए से घटकर 544.8 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है. पहली छमाही में भारत डायनमिक्स लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 251.258 करोड़ रुपए से घटकर 177.70 करोड़ रुपए हो गया है.
134 करोड़ रुपए हुआ कामकाजी मुनाफा, मार्जिन में भी आया सुधार
जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत डायनामिक्स लिमिटेड का कामकाजी मुनाफा 134 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है. पिछले वित्त वर्ष इसी अवधि में ये 134 करोड़ रुपए था. मार्जिन सालाना आधार पर 21.8% से घटकर 18.2% हो गया है. दूसरी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च सालाना आधार पर 47.02 करोड़ रुपए से घटकर 43.93 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है. वित्त वर्ष की पहली छमाही में रेवेन्यू 913.53 करोड़ रुपए से घटकर 735.93 करोड़ रुपए हो गया है.
तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी क शेयर, सालभर में दिया 81.70 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
गुरुवार को BSE पर भारत डायनामिक्स लिमिटेड का शेयर 1.16% या 11.40 अंक की तेजी के साथ 991 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर BDL का शेयर 1.10 % या 10.80 अंक चढ़कर 990 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,794.70 रुपए और 52 वीक लो 534.10 रुपए है. इस साल डिफेंस पीएसयू का शेयर 14.67% तक चढ़ चुका है. पिछले छह महीने में 1.24% और पिछले एक साल में 81.70% रिटर्न दिया है. भारत डायनामिक्स लिमिटेड का मार्केट कैप 36.29 हजार करोड़ रुपए है.
03:49 PM IST