Defence PSU के लिए गुड न्यूज! DRDO के साथ मिल बनाएगी Astra MK II मिसाइल, ₹3000 करोड़ की होगी डील
Defence PSU Stock: डिफेंस पीएसयू BDL और DRDO मिलकर Astra MK II मिसाइल बनाएगी. DRDO ने Astra MK II मिसाइल डेवलप किया है. यह डील 3,000 करोड़ रुपये की है.
Defence PSU Stock: सरकारी डिफेंस कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Ltd) से जुड़ी खबर है. सूत्रों के मुताबिक, डिफेंस पीएसयू BDL और DRDO मिलकर Astra MK II मिसाइल बनाएगी. DRDO ने Astra MK II मिसाइल डेवलप किया है. इस मिसाइल की फाइनल टेस्टिंग 6 महीने में पूरी हो जाएगी. इसका प्रोडक्शन BDL में दिसंबर 2024 से शुरू होने की पूरी संभावना है. यह डील 3,000 करोड़ रुपये की है. बता दें कि Zee Business ने पिछले साल अक्टूबर में खबर बताई थी.
Astra MK II मिसाइल की खासियत
सूत्रों के मुताबिक, यह मिसाइल वायु सेना की MIG 29, Tejas MK 1A, Tejas MK II और AMCA में इस्तेमाल होगी. पूरी क्षमता के साथ उत्पादन के बाद इसका एक्सपोर्ट किया जाएगा. Astra MK II मिसाइल की खासियत है कि यह 130 किमी से ज्यादा की रेंज में भी टारगेट कर सकती है. यह एयर-टू-एयर मिसाइल है. एरर मार्जिन इसका बहुत कम है. इसको भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के फाइटर एयरक्राफ्ट में शामिल किया जाएगा. सरकार ने 2027-29 तक 50,000 करोड़ रुपये का डिफेंस एक्सपोर्ट का टारगेट रखा है. इसमें यह भी शामिल होगा.
ये भी पढ़ें- नवरत्न Defence PSU को मिला बड़ा ठेका, 3 महीने में जीते ₹5225 करोड़ के ऑर्डर, 2 साल में 330% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
#ZbizExclusive | Bharat Dynamics Limited से जुड़ी बड़ी खबर
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 12, 2024
▪️ DRDO और BDL मिलकर बनाएंगी Astra MK II
▪️ Astra MK II मिसाइल की फाइनल टेस्टिंग जल्द पूरी होगी
▪️ वायु सेना की Mig 29, Tejas MK 1A, Tejas MK II और AMCA में होगी इस्तेमाल
▪️ कुल ₹3,000 Cr की होगी डील
▪️ 2024 के अंत… pic.twitter.com/7odfSLxZrf
Bharat Dynamics Share History
डिफेंस पीएसयू Bharat Dynamics का स्टॉक परफॉर्मेंस देखें तो बीते 1 महीने में 17 फीसदी, 3 महीने में 90 फसीदी और 6 महीन में 93 फीसदी चढ़ा है. वहीं, साल 2024 में स्टॉक 93 फीसदी उछला है. पिछले एक साल में स्टॉक में 172 फीसदी और दो वर्ष में 378 फीसदी जबकि 3 साल में 770 फीसदी की तेजी आई है.
05:11 PM IST