Defence PSU पर आई दमदार खबर, रूस के साथ हो सकती है 4,000-4,500 करोड़ की डील; शेयर में क्या करें?
Bharat Dynamics Deal: सूत्रों के हवाले से खबर है कि Bharat Dynamics और रूस की कंपनी Rosoboronexport के बीच करार हो रहा है. भारतीय थल सेना रूस से Pantsir मोबाइल एयर डिफेंस सिस्टम खरीदेगी.
(Image: bdl-india.in)
(Image: bdl-india.in)
Bharat Dynamics Deal: सरकारी डिफेंस कंपनी Bharat Dynamics के लिए बड़ी खबर आई है. डिफेंस कंपनी रूस के साथ एक बड़ा डील कर सकती है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि Bharat Dynamics और रूस की कंपनी Rosoboronexport के बीच करार हो रहा है. भारतीय थल सेना रूस से Pantsir मोबाइल एयर डिफेंस सिस्टम खरीदेगी. इसके लिए डिफेंस कंपनी BDL ने रूस की सरकार संचालित कंपनी Rosoboronexport के साथ MoU साइन किया है. जानकारी है कि ये डील 4,000 करोड़ से 4500 करोड़ की हो सकती है. दोनों कंपनियां इस सिस्टम को साथ में डेवलप करेंगी और संभव है कि प्रोजेक्ट पर आधा काम भारत में ही होगा, जिसे BDL देखेगी.
Pantsir मोबाइल एयर डिफेंस सिस्टम ट्रैक बेस्ड सिस्टम होता है, जोकि रेगिस्तान से लेकर बर्फीली पहाड़ियों पर भी चला सकते हैं. ये डील दोनों देशों के बीच बड़ी डील साबित हो सकती है. जानकारी है कि कंपनी डेढ़-दो सालों के बीच में इस डील पर साइन कर सकती है.
Bharat Dynamics Share Price
Bharat Dynamics का शेयर आज के कारोबार में यूं तो सुस्त दिखा, लेकिन दोपहर 3 बजे के आसपास डील की खबर आने के बाद शेयर 1 फीसदी की उछाल पर ट्रेड करने लगा. हालांकि, तुरंत इसमें फिर 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई. शेयर बाजार बंद होने से पहले 1,019 रुपये के आसपास ट्रेड हो रहा था. पिछले 1 महीने में शेयर 14 फीसदी गिरा है. लेकिन 6 महीनों में 11%, इस साल अभी तक 18% और 1 साल में 88% ऊपर चढ़ा है.
Defence Stocks में क्या करें?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एनॉक वेंचर्स के मार्केट एक्सपर्ट विजय चोपड़ा ने कहा कि डिफेंस कंपनियां अच्छी हैं. कई डिफेंस स्टॉक 30-40% तक करेक्ट हो चुकी हैं. ये बताना मुश्किल है कि बॉटम कहां है, लेकिन भारत की ग्रोथ स्टोरी डिफेंस सेक्टर से जुड़ी हुई हैं. और HAL, BEL, Cochin Shipyard जैसी कंपनियों के पास बड़ा आर्डरबुक है. डिफेंस सेक्टर में भारत का रुतबा बढ़ भी रहा है. डिफेंस सेक्टर की ग्रोथ से भारत के बैलेंस बुक भी अच्छा रहेगा. डिफेंस स्टॉक्स में 2-3 से 5 सालों के लिए खरीदारी करनी चाहिए. लॉन्ग टर्म निवेशकों को डिफेंस स्टॉक्स खरीदते रखना चाहिए.
03:55 PM IST