Defence PSU पर आई दमदार खबर, रूस के साथ हो सकती है 4,000-4,500 करोड़ की डील; शेयर में क्या करें?
Bharat Dynamics Deal: सूत्रों के हवाले से खबर है कि Bharat Dynamics और रूस की कंपनी Rosoboronexport के बीच करार हो रहा है. भारतीय थल सेना रूस से Pantsir मोबाइल एयर डिफेंस सिस्टम खरीदेगी.
(Image: bdl-india.in)
(Image: bdl-india.in)
Bharat Dynamics Deal: सरकारी डिफेंस कंपनी Bharat Dynamics के लिए बड़ी खबर आई है. डिफेंस कंपनी रूस के साथ एक बड़ा डील कर सकती है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि Bharat Dynamics और रूस की कंपनी Rosoboronexport के बीच करार हो रहा है. भारतीय थल सेना रूस से Pantsir मोबाइल एयर डिफेंस सिस्टम खरीदेगी. इसके लिए डिफेंस कंपनी BDL ने रूस की सरकार संचालित कंपनी Rosoboronexport के साथ MoU साइन किया है. जानकारी है कि ये डील 4,000 करोड़ से 4500 करोड़ की हो सकती है. दोनों कंपनियां इस सिस्टम को साथ में डेवलप करेंगी और संभव है कि प्रोजेक्ट पर आधा काम भारत में ही होगा, जिसे BDL देखेगी.
Pantsir मोबाइल एयर डिफेंस सिस्टम ट्रैक बेस्ड सिस्टम होता है, जोकि रेगिस्तान से लेकर बर्फीली पहाड़ियों पर भी चला सकते हैं. ये डील दोनों देशों के बीच बड़ी डील साबित हो सकती है. जानकारी है कि कंपनी डेढ़-दो सालों के बीच में इस डील पर साइन कर सकती है.
Bharat Dynamics Share Price
Bharat Dynamics का शेयर आज के कारोबार में यूं तो सुस्त दिखा, लेकिन दोपहर 3 बजे के आसपास डील की खबर आने के बाद शेयर 1 फीसदी की उछाल पर ट्रेड करने लगा. हालांकि, तुरंत इसमें फिर 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई. शेयर बाजार बंद होने से पहले 1,019 रुपये के आसपास ट्रेड हो रहा था. पिछले 1 महीने में शेयर 14 फीसदी गिरा है. लेकिन 6 महीनों में 11%, इस साल अभी तक 18% और 1 साल में 88% ऊपर चढ़ा है.
Defence Stocks में क्या करें?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
एनॉक वेंचर्स के मार्केट एक्सपर्ट विजय चोपड़ा ने कहा कि डिफेंस कंपनियां अच्छी हैं. कई डिफेंस स्टॉक 30-40% तक करेक्ट हो चुकी हैं. ये बताना मुश्किल है कि बॉटम कहां है, लेकिन भारत की ग्रोथ स्टोरी डिफेंस सेक्टर से जुड़ी हुई हैं. और HAL, BEL, Cochin Shipyard जैसी कंपनियों के पास बड़ा आर्डरबुक है. डिफेंस सेक्टर में भारत का रुतबा बढ़ भी रहा है. डिफेंस सेक्टर की ग्रोथ से भारत के बैलेंस बुक भी अच्छा रहेगा. डिफेंस स्टॉक्स में 2-3 से 5 सालों के लिए खरीदारी करनी चाहिए. लॉन्ग टर्म निवेशकों को डिफेंस स्टॉक्स खरीदते रखना चाहिए.
03:55 PM IST