Q1 में धड़ाम से गिरा मल्टीबैगर Defence PSU का मुनाफा, हर मोर्चे पर आई गिरावट, सालभर में दिया 153% रिटर्न
Bharat Dynamics Limited Q1 Result: मल्टीबैगर मिनिरत्न डिफेंस पीएसयू भारत डायनेमिक्स लिमिटेड का जून तिमाही में मुनाफा घटा है. इसके अलावा रेवेन्यू और आय के मोर्चे पर भी गिरावट दर्ज की गई है.
Bharat Dynamics Limited Q1 Result: पब्लिक सेक्टर की मिनिरत्न डिफेंस कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. जून तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 83 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. यही नहीं, आय के मोर्चे पर कंपनी के लिए ये तिमाही अच्छी नहीं रही है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक डिफेंस पीएसयू का जून तिमाही में रेवेन्यू भी गिरा है. आपको बता दें कि शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान भारत डायनमिक्स का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ था.
Bharat Dynamics Limited Q1 Result: 41.8 करोड़ रुपए से घटकर 7.21 करोड़ रुपए हुआ मुनाफा
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में Bharat Dynamics Limited का मुनाफा 7.21 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 41.8 करोड़ रुपए था. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 295.69 करोड़ रुपए से घटकर 187.77 करोड़ रुपए हो गया है. इसके अलावा मिनिरत्न डिफेंस पीएसयू की कुल आय 405.16 करोड़ रुपए से गिरकर 271.54 करोड़ रुपए (YoY) हो गई है.
Bharat Dynamics Limited Q1 Result: रूस, यूक्रेन और मिडिल ईस्ट के तनाव का कंपनी पर पड़ा असर
जून तिमाही में भारत डायनेमिक्स लिमिटेड का खर्च भी घटा है. पहली तिमाही में कुल खर्च सालाना आधार पर 348.02 करोड़ रुपए से घटकर 260.31 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध और मध्य पूर्व के तनाव का असर सप्लाई चेन पर पड़ा है. इस कारण सामग्री की प्राप्ति में देरी हो रही है. इस चीज का असर पहली तिमाही के नतीजों पर पड़ा है. कंपनी को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सप्लाई चेन से जुड़ी ज्यादातर समस्याएं सुलझ जाएगी.
Bharat Dynamics Limited Q1 Result: तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 153 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
शुक्रवार के कारोबारी सत्र के दौरान भारत डायनामिक्स का शेयर BSE पर 1.33 फीसदी या 18.80 अंक चढ़कर 1433.60 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर डिफेंस पीएसयू का शेयर 1.13 फीसदी या 16.05 अंक की तेजी के साथ 1430.30 रुपए पर बंद हुआ. भारत डायनमिक्स लिमिटेड का 52 वीक हाई 1794.70 रुपए और 52 वीक लो 450 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 55.59 फीसदी और एक साल में 150.32 फीसदी का रिटर्न दिया है. भारत डायनमिक्स लिमिटेड का मार्केट कैप 52.53 हजार करोड़ रुपए है.
06:32 PM IST