3 हफ्तों में मिल सकता है 20% तक तगड़ा रिटर्न, तुरंत खरीद लें ये 3 Stocks
Stocks to BUY: अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से पोजिशनल इन्वेस्टर्स के लिए ब्रोकरेज ने 3 दमदार स्टॉक्स को चुना है. वर्तमान स्तर से इनमें 20% तक की बड़ी रैली आ सकती है.
Stocks to buy today for positional investors.
Stocks to buy today for positional investors.
Stocks to BUY: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार शानदार मजबूती के साथ खुला, हालांकि शुरुआती कारोबार में ऊपरी स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग हावी हुआ और यह 50 अंकों से अधिक गिरावट के साथ 24800 के नीचे फिस गया है. टेक्निकल आधार पर जब तक निफ्टी 25000 के ऊपर सस्टेन नहीं करता है, सेंटिमेंट और मोमेंटम कमजोर बना रहेगा. अगर यह 24700 के नीचे आता है तो और दबाव देखने को मिलेगा. एक्सिस सिक्योरिटीज ने अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से 3 स्टॉक्स को आपके मुनाफे के लिए चुना है.
CDSL Share Price Target
CDSL के शेयर में 1580-1550 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. गिरावट आने पर 1460 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 1775-1813 रुपए का दो टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 1665 रुपए का है जो लाइफ हाई भी है.1570 रुपए की रेंज में शेयर कारोबार कर रहा है. पिछले एक महीने में स्टॉक फ्लैट रहा है.
Genus Power Share Price Target
Genus Power के शेयर में 425-417 रुपए की रेंज में खरीद की सलाह है. गिरावट आने पर 388 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 485 रुपए का पहला और 505 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. यह तेजी 15-20% की है. यह शेयर 425 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 7%, दो हफ्ते में 17% और एक महीने में 2.5% की तेजी आई है.
Privi Speciality Chemicals Share Price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Privi Speciality Chemicals के शेयर में 1725-1691 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. गिरावट आने पर 1585 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. तेजी आने पर 1955 रुपए का पहला और 2030 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. यह शेयर 1770 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में करीब 7%, दो हफ्ते में 17% और एक महीने में 21% का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:51 AM IST