भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मार्केट एक्सपर्ट ने इंट्राडे में खरीदारी के लिए कुछ स्टॉक्स को चुना है. ये शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. इन शेयरों में निवेशकों की अच्छी कमाई हो सकती है.
Stocks Of The Day: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन (21 नवंबर) को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स में गिरावट दिखी और दोनों ही इंडेक्स लाल निशान के साथ कारोबार किए. इतना ही नहीं, सबसे बड़ी गिरावट अदाणी स्टॉक्स में देखने को मिली. गौतम अदाणी के खिलाफ यूएस कोर्ट के फैसले के बाद इस ग्रुप के अलग-अलग स्टॉक्स में तेज गिरावट दर्ज की गई. लेकिन मार्केट एक्सपर्ट ने इंट्राडे में खरीदारी के लिए कुछ स्टॉक्स को चुना है. ये शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. इन शेयरों में निवेशकों की अच्छी कमाई हो सकती है.
इंट्राडे के लिए खरीदें ये शेयर
1. विकास सेठी की राय
Indus Tower - Buy
TRENDING NOW
Target - 340
Stop Loss - 320
Tata Tech - Buy
Target - 965
Stop Loss - 940
2. विश्वेश चौहान की सलाह
Max Financial Fut - Sell
Target - 1150/1130
Stop Loss - 1208
Coromandel INTL - Buy
Target - 1790
Stop Loss - 1700
3. राकेश बंसल की निवेशकों को सलाह
HAL Fut - Sell
Target - 3765
Stop Loss - 4250
3. कुणाल सरावगी की दमदार पिक
Zomato - Buy
Target - 280/285
Stop Loss - 266
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:50 AM IST