Power PSU Stock हुआ रॉकेट, Q4 मुनाफा 34% उछला; कंपनी निवेशकों को देगी तगड़ा डिविडेंड
Power PSU Stock: पावर फाइनेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी REC लिमिटेड ने मंगलवार को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के नतीजों का ऐलान किया. कंपनी का नेट प्रॉफिट 34 फीसदी (YoY) उछला है.
Power PSU stock
Power PSU stock
Power PSU Stock: पावर फाइनेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी REC लिमिटेड ने मंगलवार (30 अप्रैल) को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के नतीजों का ऐलान किया. कंपनी का नेट प्रॉफिट 34 फीसदी (YoY) उछला है. नतीजों के दम पर REC के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और अपर सर्किट लगा. कंपनी ने शेयरधारकों को प्रति इक्विटी शेयर 50 फीसदी फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
REC Dividend: ₹5 डिविडेंड का ऐलान
REC ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को फाइनल डिविडेंड से प्रति इक्विटी शेयर 50 फीसदी इनकम होगी. कंपनी इससे पहले तीन किस्तों में 11 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है. इस तरह वित्त वर्ष 2024 में कंपनी को कुल 16 रुपये का डिविडेंड मिला है.
नतीजों के दम पर स्टॉक में 10 फीसदी (509.50) का अपर सर्किट लगा. स्टॉक की परफॉर्मेंस (REC Share Price History) देखें, तो बीते 1 साल में यह शेयर 280 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. 6 महीने में 80 फीसदी और इस साल अब तक 20 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. स्टॉक का 52 वीक हाई 524 और लो 127.40 है.
REC Dividend: नेट प्रॉफिट 34% उछला
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
REC का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 34 फीसदी उछलकर 4,016.3 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी ने 3,000.9 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.
कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 25 फीसदी बढ़कर 4,273 करोड़ हो गया. सालभर पहले की मार्च तिमाही में 3,407 करोड़ रुपये NII था. मार्च तिमाही में ग्रॉस NPA 2.71 फीसदी रहा, जो इससे पिछली तिमाही में 2.78 फीसदी था. नेट NPA 0.86 फीसदी रहा. जो पिछली तिमाही में 0.82 फीसदी था.
(डिस्क्लेमर: शेयर में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:05 PM IST