इस रेलवे PSU Stock में खरीद की सलाह, जानें शॉर्ट टर्म का कमाई वाला टारगेट
रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद मिडकैप इंडेक्स में आज गिरावट रही. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए रेलवे PSU Stock राइट्स लिमिटेड को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए टारगेट प्राइस क्या है.
चार दिनों की लगातार तेजी के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में मिडकैप इंडेक्स पर विराम लगा. NIFTY Midcap 100 में 0.82 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 38471 अंकों पर बंद हुआ. निफ्टी लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ 19265 अंकों पर बंद हुआ. इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks को निवेशकों के लिए चुना है. इसमें रेलवे का PSU Stock राइट्स लिमिटेड भी शामिल है. शुक्रवार को यह 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 460 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
RITES Ltd Share
एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए राइट्स लिमिटेड को चुना है. इस PSU Stock को मिनिरत्न का दर्जा मिला हुआ है. यह इंजीनियरिंग एंड ट्रांसपोर्ट कंसल्टेंसी कंपनी है. यह रेलवे, हाइवे, मेट्रो, एयरपोर्ट, पोर्ट, रोपवे, इंस्टीट्यूशनल बिल्डिंग, इनलैंड वाटरवेज और रिन्यूएबल एनर्जी सेगमेंट में अलग-अलग सर्विस देती है. इसका निर्यात 55 अलग-अलग देशों में होता है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 25, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- RITES Ltd
Positional Term- Va Tech Wabag
Long Term- Tega Industries@AnilSinghvi_ @ambareeshbaliga #StockToBuy pic.twitter.com/mMpHoVAMgW
RITES Ltd Share Price Target
कंपनी की कंसल्टिंग इनकम का रेवेन्यू में योगदान 50% के करीब है. कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है जो दो सालों के लिए रेवेन्यू विजिबिलिटी प्रोवाइड करता है. सरकार का फोकस भी रेलवे और इन्फ्रा पर है. इससे कंपनी को फायदा मिलेगा. डिविडेंड यील्ड 4.46% है जो बहुत अच्छा है. शॉर्ट टर्म का टारगेट 525 रुपए का है जो वर्तमान स्तर से करीब 15% ज्यादा है. इस स्टॉक में एक महीने में 6.7 फीसदी की गिरावट आई है. तीन महीने का रिटर्न करीब 20 फीसदी और इस साल अब तक रिटर्न करीब 36 फीसदी है.
Tega Industries Share Price Target
TRENDING NOW
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए Tega Industries को चुना है. यह मिनरल्स एंड माइनिंग एंशिलियरी कंपनी है. 1.2 फीसदी की तेजी के साथ शेयर 900 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. कंपनी का 75% रेवेन्यू रिपीट ऑर्डर के रूप में हैं. रेवेन्यू CAGR 15-18% की दर से और EBITDA मार्जिन 20% की दर से ग्रोथ का अनुमान है. लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने 1225 रुपए का टारगेट दिया है. इसका 52 वीक हाई 1110 रुपए और लो 510 रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक में 10 फीसदी की गिरावट आई है. इस साल अब तक 55 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Va Tech Wabag Share Price Target
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Va Tech Wabag को चुना है. यह शेयर 482 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 545 रुपए है. कंपनी वाटर एंड वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है. कंपनी का ऑर्डर बुक पोजिशन 12000 करोड़ रुपए के करीब है. यह इस साल के ओवरऑल रेवेन्यू का करीब 3 गुना है. नमामि गंगे प्रोजेक्ट्स और जल-जीवन मिशन से कंपनी को लाभ मिलेगा. एक्सपर्ट ने 624 रुपए का टारगेट दिया है. यह वर्तमान स्तर से करीब 30 फीसदी ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:24 PM IST