'Navratna' शेयर कराएगा अच्छी कमाई! नोट करें PSU स्टॉक का अगला टारगेट, कंपनी दे रही 40% डिविडेंड
Navratna Stocks to Buy: CONCOR के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल खरीदारी की सलाह दी है. पहली तिमाही (Q1FY24) में PSU कंपनी को 246 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है.
Dividend Stocks to Buy
Dividend Stocks to Buy
Navratna Stocks to Buy: FY24 की जून तिमाही के नतीजों के बाद सरकारी 'नवरत्न' कंपनी कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Container Corporation of India- NSE: CONCOR) के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल खरीदारी की सलाह दी है. पहली तिमाही (Q1FY24) में PSU कंपनी को 246 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. सालाना आधार पर मुनाफा कम हुआ है. ब्रोकरेज का कहना है कि एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट से इनकम कम रहने और घरेलू कॉर्गो में गिरावट का असर परफॉर्मेंस पर देखा गया. Navratna कंपनी CONCOR ने शेयरधारकों को चालू वित्त वर्ष 2024 के लिए प्रति शेयर 40 फीसदी अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
CONCOR: ₹750 का छुएगा लेवल
Motilal Oswal ने कॉनकॉर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 750 रुपये रखा है. 14 अगस्त 2023 को शेयर का भाव 665 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में आगे करीब 13 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 20 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है. स्टॉक ने 9 नवंबर 2022 को 828.50 का रिकॉर्ड हाई बनाया था.
ब्रोकरेज का कहना है कि कन्टेनर कॉरपोरेशन (CCRI) की 1QFY24 में वॉल्यूम ग्रोथ 8 फीसदी (YoY) रही है. रेवेन्यू में 3 फीसदी (YoY) की गिरावट आई है. फर्म का मानना है कि EXIM (एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट) वॉल्यूम में तेजी आने की उम्मीद है. ऐसा इसलिए क्योंकि कई रूट पर कॉनकॉर अपना डिस्काउंट बनाए रखने की संभावनाएं देख् रहा है. घरेलू डिमांड का आउटलुक मजबूत है. FY24 में EBITDA मर्जिन्स करीब 22 फीसदी रहने का अनुमान है.
CONCOR: 40% डिविडेंड दे रही कंपनी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
सरकारी कंपनी कन्टेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 17 फसीदी घटकर 246 करोड़ रुपये रह गया. अप्रैल-जून 2022 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 297 करोड़ रुपये था. कंपनी का रेवेन्यू (ऑपरेशंस) 3.6 फीसदी गिरकर 1922 करोड़ रुपये पर आ गया. कंपनी के एक्जिम और घरेलू सेगमेंट में क्रमश: 5.3 फीसदी और 0.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. इस अवधि में कंपनी का कमुल खर्च 1 फीसदी बढ़कर 1685 करोड़ रुपये हो गया.
कंपनी ने अपने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए प्रति शेयर 2 रुपये अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 40 फीसदी की कमाई डिविडंड से होगी.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:16 PM IST