Q2 में IRFC का 4% बढ़ा मुनाफा, अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
IRFC Q2 Results: रेलवे मिनिरत्न पीएसयूू IRFC ने सितंबर तिमाही में चार फीसदी से ज्यादा मुनाफा दर्ज किया है. साथ ही कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है.
IRFC Q2 Results: रेलवे मिनिरत्न कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRFC) का मुनाफा वित्त वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही में 4.4%. बढ़ गया है. मुनाफा बढ़ने के साथ ही कंपनी ने रेलवे पीएसयू ने आठ फीसदी अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू चार फीसदी तक बढ़ गया है. सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान IRFC का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है.
IRFC Q2 Results: 0.80 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट
IRFC की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपए प्रति शेयर पर 0.80 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. अंतरिम डिविडेंड के लिए कंपनी ने मंगलवार 12 नवंबर 2024 को रिकॉर्ड डेट तय की है. सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1612 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले साल की समान तिमाही में IRFC का नेट प्रॉफिट 1544 करोड़ रुपए हो गया है. पहली छमाही में रेलवे पीएसयू ने मुनाफा सालाना आधार पर 3095.86 करोड़ रुपए से बढ़कर 3189.47 करोड़ रुपए दर्ज किया है.
IRFC Q2 Results: 6761 करोड़ रुपए बढ़कर 6898 करोड़ रुपए हुआ रेवेन्यू
IRFC का सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 6898 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 6761 करोड़ रुपए हो गया है. रेलवे पीएसयू की कुल आय 6900 करोड़ रुपए हो गई है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 6762 करोड़ रुपए थी. चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीने में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 13437 करोड़ रुपए से बढ़कर 13666 करोड़ रुपए हो गया है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान, IRFC ने ₹16,705.20 करोड़ वितरित किए हैं.
IRFC Q2 Results: 2.85 फीसदी टूटकर बंद हुआ शेयर, 109.89 फीसदी दिया रिटर्न
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर IRFC का शेयर 2.85% या 4.50 अंक टूटकर 153.45 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 2.01% या 16.75 अंकों की गिरावट के साथ 815 रुपए पर बंद हुआ है. IRFC का 52 वीक हाई 229 रुपए और IRFC का 52 वीक लो 71.05 रुपए पर बंद हुआ. इस साल कंपनी के शेयर में 52.19 फीसदी तक उछाल आ गया है. एक साल में IRFC का शेयर 109.89 फीसदी तक रिटर्न दे चुका है. IRFC का कुल मार्केट कैप दो लाख करोड़ रुपए है.
08:18 PM IST