वीकेंड में IT कंपनी का आया रिजल्ट, Q2 मुनाफा 45.4% बढ़ा, 300% डिविडेंड का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
Tech Mahindra Q2 results, Dividend: तिमाही आधार पर चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में आईटी कंपनी का मुनाफा 45.41 फीसदी बढ़ा है. वहीं पिछले साल के मुकाबले मुनाफे में 148 फीसदी की बढ़त रही.
Tech Mahindra Q2 results, Dividend: कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर एंड कंसल्टिंग कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. तिमाही आधार पर चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में आईटी कंपनी का मुनाफा 45.41 फीसदी बढ़ा है. वहीं पिछले साल के मुकाबले मुनाफे में 148 फीसदी की बढ़त रही. वहीं, तिमाही आधार पर रेवेन्यू में 2.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. नतीजे के साथ-साथ कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों के लिए 300% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.
Tech Mahindra Q2 results, Dividend: कैसे रहे नतीजे?
पुणे स्थित आईटी कंपनी का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 45.4% बढ़कर 1,257.5 करोड़ रुपये हो गया. जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 864.8 करोड़ रुपये था. वहीं, सितंबर तिमाही में कंपनी की आय 2.4 फीसदी बढ़कर 13,313.2 करोड़ रुपये रही, जो जून तिमाही में 13,005.5 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- दिवाली तक मिलेगा बंपर रिटर्न, खरीद लें ये 5 Stock
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
पिछली तिमाही के मुकाबले EBIT 1,102 करोड़ रुपये से बढ़कर 1280.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसमें 16.20 फीसदी की बढ़त रही है. वहीं मार्जिन 9.6 फीसदी पर हैं जो कि पहली तिमाही में 8.5 फीसदी थी.
Tech Mahindra Q2 results, Dividend: 300% डिविडेंड का ऐलान
आईटी कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. टेक कंपनी ने 5 रुपये फेस वैल्यू पर 300% यानी 15 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देने की भी घोषणा की है. डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट 1 नवंबर 2024 तय की गई है. अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 17 नवंबर या उससे पहले किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Indian Railways से इस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 210% रिटर्न, सोमवार को रखें नजर
Tech Mahindra Share: 6 महीने में 43% रिटर्न
टेक महिंद्रा का शेयर शुक्रवार (18 अक्टूबर) को 0.68 फीसदी गिरकर 1688 रुपये पर बंद हुआ है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 3 महीने में शेयर 10 फीसदी, 6 महीने में 43 फीसदी और इस साल अब तक 30 फीसदी चढ़ चुका है. पिछले एक साल में शेयर का रिटर्न 42 फीसदी और 2 साल में 65 फईसदी से ज्यादा रहा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:08 PM IST