Navratna PSU एक शेयर पर देगी दो बोनस शेयर, Q2 मुनाफे में आया 17% उछाल, शेयर पर रखें नजर
NMDC Q2 Results: नवरत्न पीएसयू NMDC ने वित्त वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. साथ ही कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर की भी सौगात दी है.
NMDC Q2 Results: पब्लिक सेक्टर की नवरत्न कंपनी NMDC का वित्त वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही में मुनाफा 17 फीसदी बढ़ा है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर की भी सौगात दी है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक जुलाई से सितंबर की तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 22.54 फीसदी की बढ़ोतरी आई है. खासकर आयरन ओर सेगमेंट में रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई है. सोमवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान कंपनी का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
NMDC Q2 Results: एक शेयर पर मिलेंगे दो बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट की नहीं हुई घोषणा
NMDC की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक NMDC ने हर एक शेयर पर दो बोनस शेयर (2:1) जारी करने की घोषणा की है. हालांकि, इसके रिकॉर्ड डेट की घोषणा शेयधारकों की अनुमति के बाद की जाएगी. NMDC का सितंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 1024.86 करोड़ रुपए से बढ़कर 1195.82 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, चालू वित्त वर्ष की छमाही में NMDC का मुनाफा 3158.98 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 2685.90 करोड़ रुपए था.
NMDC Q2 Results: सितंबर तिमाही में आया उछाल, 16.4% बढ़ा कामकाजी मुनाफा
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक NMDC का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 4918 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 4013.98 करोड़ रुपए रहा था. कंपनी कुल आय सालाना आधार पर 4335.02 करोड़ रुपए से बढ़कर 5279.68 करोड़ रुपए हो गया है. साथ ही कामकाजी मुनाफा 16.4% बढ़कर 1385.7 करोड़ रुपए हो गया है.वहीं, मार्जिन 29.7% से घटकर 28.2% (YoY) रहा है. हालांकि, इस दौरान कंपनी का खर्च भी सालाना आधार पर 2930.95 करोड़ रुपए से बढ़कर 3665.47 करोड़ रुपए हो गया है.
NMDC Q2 Results: गिरावट के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 33.24% रिटर्न
TRENDING NOW
NMDC का शेयर सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान 2.70 अंक या 1.15% की गिरावट के साथ 232.95 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 1.05 % या 2.47 अंक टूटकर 233.50 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 286.35 रुपए और 52 वीक लो 161.45 रुपए है. इस साल कंपनी के शेयर में 10.43% का उछाल दर्ज किया गया है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 8.70% टूटा है. पिछले एक साल में NMDC के शेयर ने 33.24% रिटर्न दिया है. कंपनी का कुल मार्केट कैप 68.29 हजार करोड़ रुपए है.
07:10 PM IST