Bonus देने वाले इस PSU Stock में खरीद की सलाह, 30% मिलेगा रिटर्न
PSU Stocks to BUY: एनएमडीसी देश की सबसे बड़ी आयरन ओर कंपनी है. रिजल्ट के साथ में कंपनी ने हर शेयर पर 2 बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है. ब्रोकरेज ने इस नवरत्न कंपनी के शेयर में खरीद की सलाह दी है.
Best PSU Stocks to BUY NMDC.
Best PSU Stocks to BUY NMDC.
PSU Stocks to BUY: एनएमडीसी देश की सबसे बड़ी आयरन ओर कंपनी है जिसे नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है. कंपनी ने सोमवार यानी 11 नवंबर को रिजल्ट जारी किया और साथ में बोनस शेयर का भी ऐलान किया गया है. रिजल्ट के बाद आज यह शेयर 3.5% टूट गया और 225 रुपए पर बंद हुआ. अपने हाई से यह 20-22% तक करेक्ट हो चुका है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है, और अपने पुराने टारगेट को बढ़ा भी दिया है.
NMDC Share Price Target
नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने NMDC के शेयर में BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है. टारगेट प्राइस को 286 रुपए से बढ़ाकर 292 रुपए कर दिया है. क्लोजिंग के मुकाबले यह टारगेट 30% ज्यादा है. 21 मई को इस स्टॉक ने 286 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. वहां से यह करीब 22% करेक्टेड भी है.
NMDC Q2 Results
नुवामा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि EBITDA अनुमान से कमजोर रहा हालांकि, सालाना आधार पर 21% का ग्रोथ दर्ज किया गया. प्रति टन EBITDA 1479 रुपए रहा जो एक साल पहले 232 रुपए रहा था. Q3 में एनएमडीसी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 20% और तिमाही आधार पर 70% ग्रोथ करने की उम्मीद है. आयरन ओर की कीमत में इजाफा का लाभ मिलेगा. इसके अलावा वॉल्यूम में तेजी और इन्वेन्ट्री का बोझ घटा है जिसका भी लाभ मिलेगा.
कंपनी के पास 10 हजार करोड़ का कैश
TRENDING NOW
कंपनी के पास 10 हजार करोड़ से अधिक का कैश है. प्रति शेयर 34 रुपए का कैश है. FY24 के अंत में प्रति शेयर कैश 30 रुपए का था. अभी भी 4500 करोड़ रुपए के करीब रिसीवेबल मिलने की उम्मीद है. पहली छमाही में 118.7 बिलियन रुपए का कैपेक्स भी किया गया.
प्रत्येक शेयर पर मिलेगा 2 बोनस शेयर
NMDC के बोर्ड ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का भी फैसला किया है. मतलब, शेयर होल्डर्स को हर शेयर पर 2 शेयर का तोहफा मिलेगा. बोनस शेयर को 10 जनवरी 2025 तक जारी कर दिया जाएगा. फिलहाल रिकॉर्ड डेट को लेकर जानकारी नहीं है. डिविडेंड यील्ड भी 3.3% के करीब है. यह भी निवेशकों के लिए काफी अकर्षक है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:43 PM IST