अनिल सिंघवी ने चुने ये 3 Stocks, वोलाटाइल मार्केट में कराएंगे तगड़ी कमाई
Anil Singhvi Stocks to BUY: रिकवरी वाले बाजार में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आपकी कमाई के लिए 3 स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है. जानिए ट्रेडर्स के लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिए गए हैं.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today.
Anil Singhvi Stocks to BUY: शेयर बाजार में रिकवरी के संकेत तो मिल रहे हैं लेकिन अभी भी क्लियर दिशा का अभाव है. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का रिजल्ट काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. निफ्टी जब तक 23500 के ऊपर सस्टेन नहीं करता है, तब तक रिवर्सल का इंतजार करना होगा. मेटल्स और PSU Stocks में अच्छा एक्शन बन रहा है. ऐसे बाजार में आपकी कमाई के लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने 3 दमदार स्टॉक्स का चयन किया है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.
NMDC Fut Target Price
अनिल सिंघवी ने NMDC Future में खरीद की सलाह दी है. 235 रुपए पर यह शेयर है. 232 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 242 रुपए का पहला और 247 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. मेटल स्टॉक्स में अच्छी रिकवरी देखी जा रही है. करेक्शन के बाद वैल्युएशन अट्रैक्टिव हो गई है. डिविडेंड यील्ड करीब 3% है.
Mankind Pharma Share Price Target
फार्मा सेक्टर की कंपनी Mankind Pharma में खरीद की सलाह है. यह शेयर 2714 रुपए पर है. 2680 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 2750 रुपए का पहला, 2780 रुपए का दूसरा और 2825 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. Q2 रिजल्ट दमदार रहा है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट और मार्जिन में बड़ी मजबूती है.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 6, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी NMDC Futures, Mankind Pharma & PB Fintech में खरीदारी की राय...
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में... #Stockoftheday #StockMarketindia @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/POwjKtwBAA
PB Fintech Share Price Target
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
PB Fintech के शेयर में भी खरीद की सलाह है. यह शेयर 1627 रुपए पर है. 1620 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1660 रुपए का पहला, 1675 रुपए का दूसरा और 1700 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. Q2 रिजल्ट अच्छा रहा है. टोटल प्रीमियम 57% बढ़ा जबकि इनकम में 24% का ग्रोथ दर्ज किया गया. हर पैमाने पर मजबूती है और कॉन्फ्रेस कॉल से भी पॉजिटिव संकेत मिले हैं.
09:20 AM IST