फार्मा कंपनी ने किया 75% डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्स, Q2 में मुनाफे में आया 83% का उछाल
Dividend Stocks: चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 83% की बढ़ोतरी हुई है. नतीजे के साथ फार्मा कंपनी ने निवेशकों के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया है.
Natco Pharma Q2 Results, Dividend: फार्मा कंपनी नैटको फार्मा (Natco Pharma) ने अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही (Q2 Results) में कंपनी के मुनाफे में 83% की बढ़ोतरी हुई है. दूसरी तिमाही में शानदार नतीजे के साथ फार्मा कंपनी ने निवेशकों के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया है. मंगलवार (12 नवंबर) को स्टॉक 0.19 फीसदी गिरकर 1393.15 रुपये पर बंद हुआ.
Natco Pharma Q2 Results, Dividend: आय 32.93% बढ़ी
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, नैटको फार्मा का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का कंसोलिटेडेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 83% बढ़कर 676 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में नेट प्रॉफिट 369 करोड़ रुपये रहा था.
ये भी पढ़ें- Tata Group के 5 दमदार स्टॉक, 60% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नैटको फार्मा (Natco Pharma) ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन आय सालाना आधार पर 1,031 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,371 करोड़ रुपये हो गई. इसमें 32.93% की बढ़ोतरी हुई. फार्मा कंपनी ने कहा, उसने फॉर्मूलेशन कारोबार के निर्यात और स्थिर घरेलू औषधि कारोबार के दम पर दूसरी तिमाही में लगातार मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की है.
Natco Pharma Q2 Results, Dividend: 75% डिविडेंड का ऐलान
फार्मा कंपनी के मुताबिक, उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 1.5 रुपये (75%) का दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान है. इसके साथ ही बोर्ड ने डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा की. बोर्ड ने दूसरे अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) के लिए रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर 2024 तय की है. अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 2 दिसंबर 2024 से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें- Navratna PSU को मिला ₹449 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में हलचल, 2 साल में 310% दिया रिटर्न
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:20 PM IST