बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने वाली कंपनी का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Amara Raja Energy Q2 Results, Dividend: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY25 की सितंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे और आय में बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 530% अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की.
Amara Raja Energy Q2 Results, Dividend: बैटरी बनाने वाली दिग्गज कंपनी अमारा राजा एनर्जी ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY25 की सितंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, कंपनी की आय भी बढ़ी है. नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का तोहफा दिया है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 530% अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. सोमवार (4 नवंबर) को शेयर 2.16 फीसदी गिरकर 1373.90 रुपये पर बंद हुआ.
Amara Raja Energy Q2 Results, Dividend: 6.3% बढ़ा मुनाफा
स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6.3 फीसदी बढ़कर 240.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल समान तिमाही में मुनाफा 226.4 करोड़ रुपये था. सितंबर तिमाही में कंपनी की आय 11.6 फीसदी बढ़कर 3,235.8 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,811.11 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- इस कंपनी को मिला Defence प्रोडक्ट्स सप्लाई का ऑर्डर, सालभर में शेयर 77% उछला, रखें नजर
TRENDING NOW
सितंबर तिमाही में Amara Raja Energy का EBITDA साल दर साल 409.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 440.7 करोड़ रुपये पर पहुंच ग. EBITDA में 7.5 फीसदी की यह बढ़ोतरी हुई. कंपनी का मार्जिन साल दर साल 14.6% से घटकर 14.1% पर आ गया है.
Amara Raja Energy Q2 Results, Dividend: 530% डिविडेंड का ऐलान
Amara Raja Energy के बोर्ड ने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया. कंपनी के बोर्ड ने 530 फीसदी अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) की घोषणा की. कंपनी 1 रुपये फेस वैल्यू पर 5.30 रुपये अंतरिम डिविडेंड देगी. अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 3 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा. बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 14 नवंबर 2024 फिक्स किया है.
ये भी पढ़ें- इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:43 PM IST