3 महीने के लिए इस बैटरी शेयर में दांव लगाने का मौका, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह, जानें टारगेट और एंट्री रेंज
Stock to Buy: आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने बैटरी बनाने वाली बड़ी कंपनी अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी में खरीदारी की सलाह दी है. 6 महीने में शेयर 100 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है.
Stock to Buy: सरकार ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रोमोशन स्कीम 2024 (EMPS 2024 ) को सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है. ईएमपीएस 2024 का उद्देश्य पूरे देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) को अपनाने को बढ़ावा देना है. इसे देखते हुए ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने बैटरी बनाने वाली बड़ी कंपनी अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी (Amara Raja Energy & Mobility) में खरीदारी की सलाह दी है. बीते 6 महीने में शेयर 100 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है.
Amara Raja Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑटो एंसिलरी क्षेत्र में लगातार तेजी का रुख है और बैटरी कंपनियों ने मल्टी-ईयर ब्रेकआउट के बाद अपनी स्ट्रक्चरल अपट्रेंड शुरू कर दी है. अमर राजा ने हाल ही में हेल्दी रिट्रेसमेंट देखा है और 50 दिन के EMA पर समर्थन लेते हुए रिबाउंडिंग की है और मौजूदा समय में आकर्षक लग रहा है. इसमें फ्रेश एंट्री का मौका है. स्ट्रक्चरली हमने देखा है कि जून 2022 के बाद से स्टॉक में 20 फीसदी से ज्यादा करेक्शन नहीं हुआ है और कई मौकों पर 50 डे EMC को बनाए रखा है. वर्तमान समय में भी इसने अपनी लय बनाए रखी है और 50 दिन के EMA से उछला है, जो स्ट्रेंथ और रोबूस्ट प्राइश स्ट्रक्चर का संकेत देता है.
ये भी पढ़ें- ड्रोन खरीदने का सुनहरा मौका! 3.65 लाख रुपये दे रही सरकार, फटाफट करें आवेदन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ICICI डाटरेक्ट ने Amara Raja Energy & Mobility में 3 महीने के नजरिए से BUY की सलाह दी है. स्टॉक का टारगेट प्राइस 1,796 रुपये दिया है. स्टॉप लॉस 1,448 रुपये रखा है. स्टॉक की बाइंग रेंज ₹1,540-1,580 है. यह ग्रुप इंडस्ट्रियल बैटरी, बैटरी कंपोनेंट, ऑटो कंपोनेंट, पावर प्रोजेक्ट्स, फूड एंड ब्रेवरेज, हेल्थकेयर, डेटा सेंटर्स समेत कई तरह के बिजनेस में है.
Amara Raja Share Share History
अमारा राजा का स्टॉक शुक्रवार (26 जुलाई) को 7.41 फीसदी बढ़कर 1681.65 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 10 फीसदी, 3 महीने में 51 फीसीद और 6 महीने में 107 फीसदी बढ़ा है. साल 2024 में शेयर अब तक 104 फीसदी चढ़ा है. पिछले एक साल में शेयर 165 फीसदी और पिछले 2 वर्ष में 260 फीसदी से ज्यादा उछला है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:45 PM IST