₹98 के पावर PSU Stock में जबरदस्त एक्शन, 8 दिनों से लगातार तेजी; एक्सपर्ट ने कहा- अभी और आएगा उछाल
PSU Stocks: हाइड्रो पावर की देश की सबसे बड़ी कंपनी NHPC के शेयर में 8 दिनों से तूफानी तेजी जारी है. एक्सपर्ट ने कहा कि अभी यह तेजी बनी रहेगी. जानिए इसका भाव कहां तक पहुंच सकता है.
PSU Stocks: पावर सेक्टर की कंपनियों में इस समय जोरदार एक्शन देखा जा रहा है. NHPC डाइड्रोपावर की देश की सबसे बड़ी कंपनी है जो सोलर और विंड एनर्जी सेगमेंट में भी काम करती है. पिछले 8 कारोबारी सत्रों से लगातार इस स्टॉक में तेजी है. आज यह शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 98 रुपए (NHPC Share Price) के साथ एक करार के स्तर पर बंद हुआ. इस हफ्ते एनएचपीसी ने नॉर्वे की एक कंपनी के साथ MoU किया है जो इस स्टॉक के लिए बड़ा ट्रिगर माना जा रहा है.
Ocean Sun के साथ किया करार
NHPC ने नार्वे की कंपनी Ocean Sun के साथ एक करार किया है. यह करार फ्लोटिंग सोलर एनर्जी टेक्नोलॉज को लेकर है. यह कंपनी के ग्रोथ को बूस्ट करने में मदद करेगा. ओसियन सन कंपनी फ्लोटिंग सोलर इंडस्ट्री को टेक्नोलॉजी प्रोवाइड करती है. यह टेक्नोलॉजी सोल PV पैनल्स पर काम करता है. आने वाले दिनों में इससे कंपनी को रेवेन्यू बढ़ाने में मदद मिलेगी.
NHPC में लगातार जोरदार एक्शन
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 2, 2024
नॉर्वे की कंपनी के साथ अहम करार
नए करार से NHPC को कितना फायदा?
जानिए पूरी डिटेल्स आशीष चतुर्वेदी से@AshishZBiz #NHPC #StockMarket #PowerSector pic.twitter.com/JDOR2xorQp
NHPC Share Price Target
जी बिजनेस पर एक्सपर्ट ने कहा कि इस समय पावर स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखी जा रही है. सेक्टर की सभी कंपनियां आउट परफॉर्म कर रही हैं. यह आउट परफॉर्मेंस बने रहने की उम्मदी है. अगर NHPC Share में कोई निवेशक पहले से निवेशित है तो बने रहे सकते हैं. नए निवेशक किसी भी गिरावट पर खरीदारी कर सकते हैं. आने वाले समय में यह शेयर फिर से अपने ऑल टाइम हाई तरफ बढ़ेगा और 110/115 रुपए का स्तर देखा जा सकता है.
NHPC Share Price History
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बता दें कि 22 अप्रैल यानी पिछले 8 कारोबारी सत्रों से लगातार इस हाइड्रो पावर स्टॉक (NHPC Share) में तेजी देखी जा रही है. इस दौरान यह शेयर 12 फीसदी उछाल के साथ 87 रुपए से 98 रुपए पर पहुंच चुका है. 5 फरवरी को इस स्टॉक ने 116 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. क्लोजिंग आधार पर एक हफ्ते में इस स्टॉक में 7.8 फीसदी, दो हफ्ते में करीब 10 फीसदी और एक महीने में 6.3 फीसदी का उछाल आया है. इस साल अब तक 48 फीसदी, छह महीने में 93 फीसदी और एक साल में 120 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:35 PM IST